देहरादून (ब्यूरो) अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि स्टेट में मानव वन्यजीव संघर्ष की लगातार सामने आ रही घटनाएं चिंताजनक है। सीएम ने लैपर्ड व बाघों के हमले की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए फॉरेस्ट सेक्रेटरी व चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को प्रभावी वर्कप्लान के लिए कहा है। कहा, प्रभावित क्षेत्रों में विभाग अलर्ट मोड पर रहे। ट्रेंड वनकर्मियों की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित कर उसे तत्काल मौके पर भेजा जाए। जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए गांव और जंगल की सीमा पर सोलर फेंसिंग (तार बाड़) लगाई जाए।

रेस्क्यू सेंटर फुल
सीएम ने कहा कि लंबे समय से देखने में आ रहा है कि स्टेट के कई हिस्सों में वन्य जीवों के हमलों को रोकने में वन विभाग बेबस हो रहा है। इसको देखते हुए इन घटनाओं को रोकने के लिए लॉन्ग टर्म प्लान बनाया जाए। ट्रेंड वेटनरी डॉक्टर्स मानव वन्यजीव संघर्ष की दृष्टि से इलाकों में चौबीस घंटे तैनात रहे। कहा, राज्य में वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर लैपर्ड व बाघों से भरे पड़े हैं। अब वहां अन्य पकड़े गए वन्य जीवों को रखने की जगह नहीं है। लिहाजा, तत्काल कार्ययोजना बनाई जाए।

कार्रवाई न होने से सीएम नाराज
दरअसल, सीएम ने गत माह बैठक में चीफ वाइल्ड लाइफ को निर्देश दिए थे कि राज्य के रेस्क्यू सेंटर के लैपर्ड व बाघों को दूसरे राज्यों के जू व रेस्क्यू सेंटर में शिफ्ट करने के लिए वहां के अफसरों से संपर्क करें। लेकिन, इस बावत अभी तक कोई प्रॉग्रेस नजर नहीं आई। जिसको लेकर सीएम नाराज दिखे। अब उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

दून में लैपर्ड अटैक
-27 दिसंबर, 2023 को सिंगली गांव में चार वर्षीय बच्चे पर लैपर्ड ने किया हमला।
-14 जनवरी, 2024 को कैनाल रोड पर खेलते हुए बच्चे पर भी किया हमला।
-2023 में सहसपुर तिमली में भी लैपर्ड ने बच्चे पर किया था वार।
-2014 में एफआरआई से बच्ची पर किया था हमला।

आतंक का पर्याय लैपर्ड ढेर
श्रीनगर गढ़वाल के कीर्तिनगर क्षेत्र में एक ही दिन में 7 लोगों पर हमला करने वाले लैपर्ड को वनकर्मियों की टीम ने फ्राइडे को ढेर कर दिया। हालांकि, लैपर्ड ने मारे जाने से पहले एसडीओ देवप्रयाग और वनकर्मी के साथ ही डिप्टी रेंजर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। एसडीओ देवप्रयाग को बेस अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। ये लैपर्ड पिछले कई दिनों से क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुका था। विधायक विनोद कंडारी ने लैपर्ड को मारने वाले टीम को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

अब चंदरनगर रेसकोर्स में लैपर्ड
दून में लैपर्ड के दिखाई देने का डर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फ्राइडे को भी विभाग को रेसकोर्स के चंदरनगर इलाके में लैपर्ड के मूवमेंट की सूचना मिली। बाकायदा, इलाके से स्थानीय लोगों ने विभाग को एक वीडियो भी भेजा है। जिसके बाद टीमों ने मौके का मुआयना किया। लेकिन, कहीं लैपर्ड का सुराग नहीं मिला।

dehradun@inext.co.in