- पिछले 24 घंटों में फॉरेस्ट फायर की घटनाओं में कमी, दो दर्जन नई घटनाएं

- फिलहाल 2016 जैसी स्थिति पैदा न होने की उम्मीद बढ़ी

देहरादून

बारिश ने फिलहाल उत्तराखंड के जंगलों को बड़ी राहत दे दी है। इस वर्ष अप्रैल के महीने में अब तक जिस रफ्तार से फॉरेस्ट फायर की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही थी, उससे आशंका जताई जा रही थी कि इस बार राज्य में जंगलों की आग 2016 में लगी अब तक की सबसे बड़ी आग से भी ज्यादा भयावह हो सकती है। फिलहाल पिछले दो दिनों में राज्य के लगभग सभी पर्वतीय जिलों में हुई बारिश से ज्यादातर जगहों में आग बुझ गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान आग लगने की करीब दो दर्जन नई घटनाएं हुई हैं। इससे पहले हर रोज 150 से ज्यादा जगहों में जंगलों में आग लग रही थी।

3426 हेक्टेयर जंगल जले

इस सीजन अब तक राज्य में फॉरेस्ट फायर की 2531 घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं में कुल 3426 हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं और 95.42 लाख रुपये की नुकसान का अनुमान लगाया गया है। यह 2016 में हुए नुकसान के मुकाबले आधा से ज्यादा है। 2016 में 4538 हेक्टेयर जंगल जले थे। अप्रैल में आग की ऐसी भयावहता को देखते हुए इस बार मानसून आने तक 2016 से दोगुना नुकसान होने की आशंका जताई जा रही थी। फिलहाल दो दिन हुई बारिश से कुछ राहत महसूस की जा रही है।

अप्रैल में ही एवरेज से ज्यादा नुकसान

इस बार मिड अप्रैल में ही पिछले 11 वषरें के एवरेज से ज्यादा जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं। पिछले 11 वषरें के दौरान हर साल औसतन 2200 हेक्टेयर वन आग से नष्ट हुए हैं। इन वर्षो के दौरान 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण राज्य में आग की सबसे कम 126 घटनाएं हुई, जिनमें 155.89 हेक्टेयर वनों को नुकसान पहुंचा था।

सबसे ज्यादा नुकसान

वर्ष एरिया (हेक्टेयर)

2016 4538

2018 4480

सबसे कम नुकसान

2020 156

इस वर्ष अब तक

2021 3426

अब तक 8 लोग मरे

फॉरेस्ट फायर की घटनाओं में इस सीजन में अब तक 8 लोगों की आग में झुलसकर मौत हो चुकी है, जबकि 2016 की सबसे बड़ी आग में 7 लोगों की मौत हुई थी। इस वर्ष अब तक अल्मोड़ा, बागेश्वर और पौड़ी जिलों में दो-दो लोगों की मौत फॉरेस्ट फायर के कारण हो चुकी है। एक-एक व्यक्ति की मौत पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में हुई है। इसके अलावा इस वर्ष अब तक 29 पालतू पशुओं की भी आग में जलकर मौत हो चुकी है।

इस वर्ष अब तक

इंसिडेंट 2531

एरिया 3426 हेक्टेयर

लॉस रु। 95.42 लाख

डेथ 8

पशुओं की डेथ 29