- दूसरे स्थापना दिवस पर बच्चों को किया गया सम्मानित

- कला एवं मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

DEHRADUN: स्वास्तिक सेवा सोसायटी द्वारा दूसरा वार्षिक स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संस्था के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

रविवार को शास्त्रीनगर स्थित मिलन केंद्र में आयोजित हुए वार्षिक स्थापना दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमिंद्री मुंद्रवाल, विशिष्ट अतिथि भगवती गुप्ता, सतीश लखेड़ा व शशि भूषण मैठाणी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं कार्यक्रम में संस्था के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। इस दौरान बच्चों ने मार्शल आर्ट के करतब भी दिखाए। कार्यक्रम में कला प्रतियोगिता एवं मार्शल आर्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिलती है। वहीं संस्था के संरक्षक जगदीश बावला ने बताया कि संस्था द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति बच्चों व महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाता है। कार्यक्रम में सोनल वर्मा, अंजू गवाड़ी, प्रमिला गौड़ आदि मौजूद रहे।