DEHRADUN: जमीन दिलाने के नाम पर पांच व्यक्तियों ने एक व्यक्ति से 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने केस किया दर्ज

बंजारावाला माफी निवासी हेमंत पंचूरी की मुलाकात वर्ष 2018 में परिचित राजेश भद्री ने सुनील कुमार निवासी बंगाली कोठी से करवाई। सुनील कुमार ने हेमंत को मधुर विहार में जमीन दिखाई। जिसका सौदा 16 लाख रुपये में हुआ। पैसे रजनी खड़का, मोहम्मद आदिल, डब्बू व निखिल के खाते में जमा करवाए। हेमंत ने जब सुनील कुमार से जमीन के दस्तावेज मांगे तो वह टाल मटोल करता रहा। फरवरी 2020 में हेमंत ने सुनील कुमार से संपर्क करना चाहा तो उसने फोन नहीं उठाया। हेमंत ने जब जमीन का पता करवाया तो पता लगा कि सुनील कुमार ने 2019 में ही जमीन को किसी और को बेच दी थी। नेहरू कॉलोनी थाना के इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि आरोपित सुनील कुमार निवासी निकट बंगाली कोठी अजबपुर खुर्द मधुर विहार, रजनी खड़का निवासी बंजारावाला, मोहम्मद आदिल, डब्बू व निखिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।