- केबीसी में लॉटरी जीतने का लालच देकर की थी ठगी

देहरादून, जेएनएन

कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी जीतने का लालच देकर ठगी करने वाले दो ठगों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लेकर आई। सोमवार को ठगों को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

अन्य की तलाश जारी

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने 2900 किलोमीटर दूर जाकर दो ठग वालीनयागम निवासी असथ रोड तिरुवेनवेली व पी जॉनसन निवासी डकारमत पुरम तमिलनाडु को गिरफ्तार किया था। टीम के प्रभारी निरीक्षक पंकज पोखरियाल ने बताया कि टीम को दक्षिण भारतीय राज्यों में अपराधियों की तलाश में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी भाषा से संबंधित थी। स्थानीय व्यक्तियों से अपराधियों संबंधी पूछताछ की गई तो वह अंग्रेजी व ¨हदी भाषा नहीं बोल पा रहे थे। राज्य की तमिल भाषा पुलिस टीम के समझ में नहीं आ रही थी। तमिलनाडु में अधिकांश शहरों के नाम व संकेत चिह्न स्थानीय भाषा में थे, जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने में काफी परेशानी हुई। ठगों को गिरफ्तार करने पर स्थानीय कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड लेने में भी मुकदमे संबंधी दस्तावेज ¨हदी भाषा में होने के कारण न्यायिक कार्रवाई पूरी करने में काफी मुश्किलें उठानी पड़ी। ठगों से मिली जानकारी के बाद अन्य ठगों की तलाश भी की जा रही है।