- फोर लेन हाईवे के चौड़ीकरण का काम करीब 80 परसेंट से ज्यादा कंप्लीट
- कारगी के पास बिंदाल नदी पर पुल बनकर तैयार, जद में आए 41 पेड़ ट्रांसप्लांट

देहरादून (ब्यूरो): पीडब्ल्यूडी एनएच खंड डोईवाला के अधिकारियों ने बताया कि एग्रीमेंट के तहत कार्य पूर्ण करने की डेडलाइन अक्टूबर 2023 है, लेकिन 30 मई तक सड़क आवाजाही के लिए पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी। सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण भी जून तक पूरा हो जाएगा। रोड से करीब 50 से अधिक पेड़ रोड की जद में आ रहे हैं, जिन्हें ट्रांसप्लांट किया जा रहा है। अब तक 41 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया जा चुका है।

29 करोड़ रोड विस्तारीकरण पर खर्च
हरिद्वार बाईपास रोड के फोर लेन चौड़ीकरण का कार्य अजबपुर रेलवे ओवरब्रिज से आईएसबीटी तक होना है। करीब 5.05 किमी। रोड चौड़ीकरण का काम पीडब्ल्यूडी एनएच खंड डोईवाला कर रहा है। रोड कंस्ट्रक्शन का काम दून एसोसिएट के पास है। रोड चौड़ीकरण का काम जून 2022 में शुरू हुआ, जिसकी कंप्लीशन डेट अक्तूबर 2023 है। इस कार्य पर करीब 29 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

41 पेड़ पेड़ किया जा चुके ट्रांसप्लांट
पीडब्ल्यूडी एनएच खंड डोईवाला के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि हाईवे किनारे गुजर रही बिजली की 11 और 132 केवी लाइनों को शिफ्ट करने का काम पूरा हो गया है। चौड़ीकरण के दायरे में आए 41 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया गया है। बाकी बचे हुए पेड़ों को भी जल्द ट्रांसप्लांट किया जाएगा। जहां पर हाईवे की चौड़ाई अधिक है वहां पर इन पेड़ों को प्लांट किया गया है।

पुल का निर्माण कंप्लीट
कारगी के पास बिंदाल नदी के ऊपर डबल लेन पुल का निर्माण कंप्लीट हो गया है। पुल की चौड़ाई 7 मीटर और लंबाई 45 मीटर है। इसके अलावा हाईवे पर तीन पुलिया का काम भी पूरा हो चुका है। इनमें से दो पुलिया 8-8 मीटर और एक की लंबाई 10 मीटर है।

आईएसबीटभ् में कब्रिस्तान के पास रुका काम
हाईवे पर डामरीकरण का कार्य चल रहा है। अजबपुर से कारगी तक ब्लैक टॉप हो गया है। इसके बाद करीब ढ़ाई किमी। एरिया डामरीकरण के रह गया है। आईएसबीटी के दोनों ओर करीब 1 किमी। हाईवे ब्लैक टॉप के बजाय थिन व्हाइट टॉप से किया जाएगा। आईएसबीटी में कब्रस्तान एरिया पर स्थिति साफ नहीं होने पर यहां पर रोड चौड़ीकरण का काम रुका है।

कारगी से आईएसबीटी तक उड़ रही धूल
कारगी चौक से आईएसबीटी तक ब्लैक टॉप के बाद हाईवे पर मिट्टी सूखी हुई है। यहां से गुजरने वाले वाहनों से धूल का गुब्बार उठ रहा है। रही सही कसर हवा कर देती है। खासकर दोपहिया वाहन चलाने वालों को इस एरिया में आवाजाही करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे के एरिया के लिए भी धूल की ये गुब्बार समस्या बनी हुई है।

प्रोजेक्ट पर एक नजर
5 किमी हाईवे का होना है विस्तारीकरण
29 करोड़ होंगे प्रोजेक्ट पर खर्च
4 नए पुल और पुलिया कंप्लीट
45 मीटर लंबा पुल बिंदाल नदी पर
बनकर तैयार
10 मीटर का एक और 8 मीटर के दो पुल भी तैयार
30 मई तक पूरा हो जाएगा रोड चौड़ीकरण का काम

हरिद्वार बाईपास हाईवे का काम करीब 80 फीसदी से अधिक हो गया है। डेडलाइन से पहले काम कंप्लीट करने का टारगेट है। हाईवे से 41 पेड़ शिफ्ट किए गए है, शेष बचे पेड़ों को भी 2-3 दिन के भीतर शिफ्ट कर दिया जाएगा। 30 मई से हाईवे पूरी तरह आवाजाही के लिए खुल जाएगा।
प्रवीन कुमार, एक्सईएन, पीडब्लयूडी एनएच खंड, डोईवाला
dehradun@inext.co.in