देहरादून (ब्यूरो)। मेरी गोद की एंट्री से लेकर इसके आस-पास लगातार धरने चल रहे हैं। कोई अंदर आने की भी कोशिश करे तो यहां लगी भीड़ को देखकर अंदर आने से बच रहे हैं। इससे मेरी गोद में चहल-पहल कम हो रही है।

गायब हो रही बच्चों की किलकारी
खास बच्चों के लिए मेरी गोद में किड््स गार्डन बनाया गया। जिसमें बच्चों के खेलने के लिए झूले, ट्रेन व जंपिंग मिकी है। झूले में झूलते हुए बच्चे खुश होकर तालियां बजाते हैं, जिसे देखकर मुण्े बहुत खुशी मिलती है, मेरा मन उमंग से भर जाता है। टे्रन में बच्चे किलकारी मारते हैं, जिसे देखकर मेरा बचपन भी कुलांचें तारने लगता है।

करोड़ों का खर्च जा रहा बेकार
ऐसा नहीं है कि सरकार की ओर से मेरे लिए कोई कदम न उठाया हो। यहां बच्चों के खेलने के लिए अमृत योजना के तहत 2 करोड़ रुपए खर्च हो चुके है। इसके अलावा 2 करोड़ रुपए मिलने अभी बाकी हैं। लेकिन दो करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी यह झूले भी सूने पड़े हैं।

परेड ग्राउंड और ननूरखेड़ा में धरने की परमिशन
गांधी पार्क में 2011 में धरने-प्रदर्शन पर पाबंदी लग गई थी। इसके बाद परेड ग्राउंड के पास धरने-प्रदर्शन के लिए परमिशन दी गई थी। इसके बाद शहर में जाम व परेशानी को देखते हुए ननूरखेड़ा में धरने-प्रदर्शन की परमिशन दी थी। इसके बाद यहां धरने-प्रदर्शन पूरी तरह से बंद हो गए। लेकिन कोरोना काल के बाद यहां स्थिति फिर बिगडऩे लगी। गांधी पार्क के बाहर धरने प्रदर्शन, आमरण अनशन और रैली का आयोजन होने लगा। इसके बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
dehradun@inext.co.in