- प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जाने वाले युवाओं को राहत
- 6 विभागों में 1 जनवरी, 2013 के बाद से पदक विजेताओं को नौकरी

देहरादून (ब्यूरो): कैबिनेट ने इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर तक राज्य परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने के लिए किराये में 50 परसेंट तक छूट देने का फैसला लिया है।

6 विभागों में दी जाएगी नौकरी
थर्सडे को चीफ सेक्रेटरी डॉ। एसएस संधु ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी। बताया कि, कैबिनेट ने सीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में 30 बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। उन्होंने बताया कि राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ी अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं। परिणामस्वरूप प्रतिभाएं होने के बावजूद उत्तराखंड खेलों में पिछड़ गया है। बताया, मंत्रिमंडल ने 2000 रुपये से लेकर 5400 रुपये ग्रेड वेतनमान के पदों पर खिलाडिय़ों को रोजगार देने की व्यवस्था को स्वीकृति दी है। 6 विभागों खेल, युवा कल्याण, पुलिस, वन, माध्यमिक शिक्षा और परिवहन में उन्हें नियुक्तियां दी जाएंगी। स्पोट्र्स पॉलिसी-2021 के तहत ये व्यवस्था 1 जनवरी, 2013 से लागू होगी। यानी एक जनवरी, 2013 के बाद के इंटरनेशनल व नेशनल गेम्स में पदक विजेताओं को भी नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।

लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में छूट
कैबिनेट ने मुख्यमंत्री प्रतियोगी परीक्षा परीक्षार्थी रियायत परिवहन योजना, 2023 को स्वीकृति दी। सीएम ने प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले परीक्षार्थियों को राज्य के भीतर गृह स्थान से परीक्षा केंद्र तक राज्य परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर किराये में 50 परसेंट की छूट दी जाएगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की प्रतियोगी लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में सम्मिलित होने पर परीक्षार्थी इस सुविधा के हकदार होंगे।

घाट व मुनस्यारी नई नगर पंचायत
स्टेट में शहरों का विस्तार करते हुए चमोली जिले के घाट ब्लॉक व पिथौरागढ़ के मुनस्यारी ब्लॉक को नगर पंचायत बनाया गया है। नैनीताल की भीमताल नगर पंचायत नगर पालिका परिषद में प्रमोट की गई है। वहीं, 4 नगर निकायों में नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर, हरबर्टपुर व रुद्रप्रयाग और कीर्तिनगर नगर पंचायत का दायरा बढ़ाया गया है।

कैबिनेट में लिए गए निर्णय
-मानव-वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण निधि नियमावली पर मुहर
-संघर्ष में मृतक के परिजन को मिलेगी 6 लाख की अनुग्रह राशि
-सेब सघन बागवानी योजना में 2030-31 तक 5 हजार हेक्टेयर में लगेंगे सेब के बगीचे
-इस योजना के तहत 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
-यूएसनगर में पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को मंजूरी
-रनवे की लंबाई 1372 से बढ़ाकर 3000 मीटर की जाएगी
-804.016 एकड़ भूमि का किया जाएगा अधिग्रहण
-क्लस्टर आधारित छोटे पॉलीहाउस में सब्जी व फूलों की खेती की योजना होगी संचालित
-न्यूनतम 50 वर्ग मीटर आकार के 7500 पॉलीहाउस बनेंगे, 1 लाख को मिलेगा रोजगार
-हायर एजुकेशन में देवभूमि उद्यमिता योजना पर भी लगी मुहर
-हर वर्ष 3000 स्टूडेंट्स को मिलेगा कौशल विकास की ट्रेनिंग, स्थापित कर सकेंगे स्टार्टअप
-मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना लागू होने पर भी मुहर
-रिसर्च के लिए 15 लाख या मैक्सिमम 18 लाख मिल सकेगा अनुदान
-मेडिकल एजुकेशन विभाग की नर्सिंग संवर्ग (अराजपत्रित) नियमावली में संशोधन का निर्णय
-वर्तमान शैक्षिक सत्र में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में वर्षवार योग्यताक्रम के आधार पर भर्ती होगी
-विस का मानसून सत्र अगले माह 5 से 8 सितंबर तक चलेगा, अनुपूरक बजट प्रस्तुत किए जाने को भी मंजूरी