गैरसैंण (ब्यूरो)। गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र मंडे को शुरू हो रहा है। विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की संडे देर शाम हुई बैठक में 14 मार्च तक का यानी दो दिन का एजेंडा तय किया। सत्र के दौरान नकलरोधी कानून समेत 10 विधेयक पेश होंगे। 15 मार्च को वर्ष 2023-24 के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया जाएगा।

विपक्षी घेरने की तैयारी में
विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी की है। विपक्ष ने कानून व्यवस्था, भर्ती प्रकरण, अंकिता हत्याकांड, आपदा प्रभावितों को मुआवजा समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। सरकार ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए अपने स्तर पर तैयार कर रखी है। सदन में जोर-आजमाइश होगी और सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है।

18 मार्च तक चलेगा सत्र
बजट सत्र 18 मार्च तक चलेगा। पांचवीं विधानसभा का यह चौथा और इस वर्ष का पहला सत्र है। इसमें वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जाना है। संडे देर शाम भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के सभागार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सत्र के लिए विधायी व संसदीय कार्याें पर चर्चा और 13 व 14 मार्च का एजेंडा तय किया गया। मंडे को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। अगले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के साथ ही विधायी कार्य होंगे। सत्र के दौरान भर्ती परीक्षाओं में नकलरोधी कानून, राज्य सेवाओं में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, मतांतरण कानून में संशोधन समेत 10 विधेयक सरकार की ओर से पेश किए जाएंगे। इनमें 6 पुराने और 4 नए विधेयक शामिल हैं। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल 15 मार्च को बजट प्रस्तुत करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजानदास व शहजाद उपस्थित थे।

अध्यक्ष ने भी ली बैठक
विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने भी गैरसैंण में विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ भी बैठक की। उन्होंने सभी नेताओं से सदन के सुचारु संचालन में सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि सदन की कार्यवाही के दौरान अनुशासन बना रहे। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होना है और सभी सदस्यों को उनकी गरिमा का ध्यान रखना होगा। उन्होंने दलीय नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा को बढ़ाने और चर्चा व संवाद के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।

दोनों खेमे तैयार
सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर स्थित आवास पर देर शाम हुई भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सत्र के लिए रणनीति को लेकर विमर्श किया गया। विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले संभावित विषयों पर चर्चा की गई। मंत्री, विधायकों को निर्देश दिए गए कि वे पूरी तैयारी के साथ सदन में जाएं और तथ्यों व तर्काें के साथ अपनी बात को रखें। उधर, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में सरकार को तमाम मुद्दों पर घेरने की कार्ययोजना तय की गई।

सीएम से अग्रवाल ने की चर्चा
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भराड़ीसैण में मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी से मुलाकात कर बजट सत्र को लेकर चर्चा की। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि सत्र को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी उपस्थित थे।