देहरादून (ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण की पहली एवं दूसरी लहर के कारण परीक्षा करीब एक साल विलंब से हुई। चार एवं पांच दिसंबर को यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि चार दिसंबर को शाम तीन से पांच बजे के बीच आयोजित परीक्षा के लिए 161 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे। जिनमें 63470 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रविवार को सुबह 10 से 12 बजे के बीच आयोजित परीक्षा के लिए 191 केंद्र बनाए गए थे, इन केंद्रों में 77,578 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

वेबसाइट पर अपलोड होगी आंसर की
दोपहर बाद दो से चार बजे के बीच अंतिम पाली की परीक्षा प्रदेश के 188 केंद्रों पर हुई जिसमें 75,471 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार तीनों पालियों में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 67.43 प्रतिशत रहे। आयोग के सचिव ने कहा कि शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा की उत्तरकंुजी का प्रकाशन किया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों को प्रश्नों पर चुनौती का भी अवसर दिया जाएगा।