देहरादून (ब्यूरो)। नगर निगम ने शहर में स्ट्रीट लाइट को लेकर ईईएसएल से करार किया था। इसके तहत वर्ष 2018 में सिटी में एलईडी लाइट्स लगाने के टेंडर हुए। तब से अब तक कंपनी स्ट्रीट लाइट की मेंटेनेंस व नई लाइटें लगा रही हैं। लेकिन, शिकायतें हैं कि कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। आरोप हैं कि जो लाइटें लगाई गई हैं, वे कुछ महीनों बाद खराब हो जा रही हैं। कुछ ऐसे वार्डों के इलाके हैं, जहां अब तक स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई जा सकी हैं। इसी समस्या को देखते हुए बीती 22 अक्टूबर को नगर निगम के पार्षदों ने ईईएसएल (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) के दफ्तर पर तालाबंदी तक की। नगर निगम के अधिकारियों का घेराव किया। भरोसा दिया गया कि जल्द प्रभावित इलाकों की स्ट्रीट लाइटें ठीक हो जाएंगी। लेकिन, अब तक कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटों की स्थिति जस की तस बनी हुई। ईईएसएल के अधिकारी फोन उठाने को तैयार नहीं हैं। ईईएसएस के सीनियर मैनेजर पीआर नितिन भट्ट का कहना है कि इस पर जानकारी प्राप्त की जाएगी। वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि जल्द ही दिक्कतें दूर कर दी जाएंगी।


-1 लाख 20 हजार स्ट्रीट लाइट लगाने का था लक्ष्य
-केवल 86 लाइट्स लग पाईं, राजधानी के कई इलाके अंधेरे में
-10 वर्षों तक कंपनी के जिम्मे है मेनटेनेंस
-100 में से 50 वार्डों में अभी भी स्ट्रीट लाइट की दिक्कत

वीवीआईपी एरियाज में भी समस्या
स्ट्रीट लाइट की समस्या से मंत्री व मेयर आवास एरिया भी जूझ रहे हैं। उद्योग मंत्री के कालिदास रोड पर भी कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट की समस्या बनी हुई है। इसी इलाके में मेयर सुनील उनियाल गामा का भी आवास है। उन्हें भी रोजाना स्ट्रीट लाइट की प्रॉब्लम्स को लेकर समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।

ये इलाके अभी भी प्रभावित
-राजपुर रोड
-कालिदास रोड
-बालावाला
-धर्मपुर
-हरिद्वार रोड
-सहस्रधारा रोड
-जीएमएस रोड
-कैनाल रोड
-जोहड़ी
-जाखन
-रिंग रोड
-रायपुर
-प्रेमपुरमाफी
-कौलागढ़
-गंगा विहार
-अंकित विहार
-अरण्य विहार
-प्रेमनगर


कौलागढ़ के कई इलाके स्ट्रीट लाइट की समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार नगर निगम प्रशासन से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की गई। कोई सुनने का नाम नहीं ले रहा है।
विनोद जोशी, सोशल एक्टिविस्ट, कौलागढ़।

सौ वार्डों में से फिफ्टी परसेंट तक वार्ड अभी भी स्ट्रीट लाइट्स से जूझ रहे हैं। मजबूर होकर पार्षदों को ईईएसएल के दफ्तर पर ताला जडऩा पड़ा। कंपनी के कर्मचारी निगम प्रशासन तक की नहीं सुन रहे हैं।
भूपेंद्र कठैत, पार्षद, नगर निगम।

मैं अभी बाहर हूं। स्ट्रीट लाइट की जरूर कुछ शिकायतें आ रही हैं। इसके लिए संबंधित कंपनी को चेतावनी दे दी गई है। जहां भी वार्डों में दिक्कतें सामने आ रही हैं। जल्द दूर कर दी जाएंगी।
सुनील उनियाल गामा, मेयर, देहरादून।