- पूर्व सीएम हरीश रावत ने हाईकमान के सामने अपनी मंशा की जाहिर

DEHRADUN: पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस के सीएम पद के दावेदार की घोषणा करने की बात कही है। हरीश रावत समर्थक उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने की पुरजोर पैराकारी करते रहे हैं। इस मामले में अब खुद सामने आकर उन्होंने हाईकमान के सामने अपनी मंशा जाहिर कर दी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भले ही अगला विधानसभा चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ने की वकालत करें, लेकिन पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत का रुख इसके उलट है।

'हरीश रावत ही क्यों.'

बीती सात जनवरी को उत्तराखंड के तीन दिनी दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव दोनों ही मंडलों, कुमाऊं और गढ़वाल में कार्यकत्र्ताओं और नेताओं के साथ बैठकों में यह साफ कर चुके हैं कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। हालांकि प्रभारी के साथ किसी भी बैठक से हरीश रावत ने दूरी बनाए रखी थी। प्रभारी की वापसी के दो दिन बाद ही इंटरनेट मीडिया पर राहुल गांधी और देवेंद्र यादव को समर्पित अपनी पोस्ट में हरीश रावत ने सामूहिक नेतृत्व पर खुलकर सवाल खड़े कर दिए। साथ ही अपने अंदाज में यह बात भी रख दी कि 'हरीश रावत ही क्यों.' उन्होंने कहा कि पार्टी को बिना लाग-लपेट के 2022 के चुनावी रण का सेनापति घोषित कर देना चाहिए। पार्टी को यह भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि कांग्रेस की विजय की स्थिति में वही व्यक्ति सीएम भी होगा।