देहरादून (ब्यूरो)। बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए प्रदेश में पहली से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिये गए हैैं। युवा कल्याण विभाग द्वारा दून में आज से शुरू होने वाली जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी हैं। ये प्रतियोगिताएं अब 24 और 25 अक्टूबर को होंगी।

चारधाम यात्रा रोकी, पड़ावों पर मुनादी
राज्य में बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी गई है। यात्रा पड़ावों पर पुलिस यात्रियों को मुनादी कर इसकी सूचना दी जा रही है। ऋषिकेश में बस, टैक्सी स्टैंड के साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी एनाउंसमेंट किया जा रहा है कि लोग नदी तटों से बचकर रहें।

रुद्रप्रयाग में तीर्थयात्री की मौत
बारिश के कारण रुद्रप्रयाग में एक तीर्थयात्री की मौत की सूचना है। बताया गया है कि संगम मार्केट में बारिश के बीच पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे थे। इस दौरान एक एक तीर्थयात्री पत्थर की चपेट में आ गया, उसके सिर में गंभीर चोट आई। यात्री को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कानपुर निवासी 27 वर्षीय अंकुर अवस्थी पुत्र सुधीर अवस्थी के रूप में हुई है।

नदी तटों पर सतर्कता, ट्रैकिंग पर रोक
मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश से नदियों में उफान आ सकता है। इसे देखते हुए नदी किनारे के सभी शहरों और बस्तियों को सतर्क रहने को कहा गया है। भूस्खलन की आशंका को देखते हुए लोगों को एक-दो दिन पहाड़ों की यात्रा टालने की सलाह भी दी गई है। अलर्ट के बाद नंदा देवी नेशनल पार्क व अन्य वन प्रभागों में ट्रैकिंग व पर्वतारोहण पर पाबंदी लगा दी गई है।

सीएम ने परखी तैयारियां
इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चीफ सेक्रेटरी एसएस संधू से हालात पर चर्चा की। सीएम से वार्ता के बाद शासन ने एसडीआरएफ, पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़े महकमों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किये हैं। अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

हॉस्पिटल्स भी अलर्ट
रेड अलर्ट के दौरान जिले के सभी हॉस्पिटल्स को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। दून के सीएमओ को दिये गये निर्देश में जिले के सभी हॉस्पिटल्स में एंबुलेंस, मेडिकल टीम और मेडिसिन की पर्याप्त व्यवस्था रखने और ऐसा न होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

होटल्स में न हो ओवर रेटिंग
दून में डीएम की ओर से विभिन्न विभागों को अलग से आदेश जारी कर व्यवस्था बनाने को कहा गया है। फूड सप्लाई डिपार्टमेंट को दिये गये आदेश में कहा गया है कि संभावित डिजास्टर के दौरान जगह-जगह फंसे तीर्थयात्रियों और टूरिस्ट के खाने-पीने की व्यवस्था का ध्यान रखें और इस बात का विशेष ध्यान दें कि होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट्स में ओवर रेटिंग न हो।

दून का टेंपरेचर 9 डिग्री कम
दिनभर हुई बारिश के कारण संडे को दून का मैक्सिमम टेंपरेचर सैटरडे के मुकाबले 9 डिग्री सेल्सियस कम रहा। संडे को टेंपरेचर 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो नॉर्मल से 6 डिग्री कम है। दून में सुबह से शाम 5.30 बजे तक 12.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

काशीपुर से सबसे ज्यादा बारिश
संडे को राज्यभर में बारिश दर्ज की गई। राज्यभर में सबसे ज्यादा 79.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा भीमताल में 55.0 मिमी, खानपुर में 24.5 मिमी रुड़की में 23.0 मिमी, रानीखेत और नैनीताल में 21 मिमी और निरंजनपुर में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।

यह हो सकती है मुश्किल
- भारी से बहुत भारी बारिश
- आकाशीय बिजली गिरने का खतरा
- कुछ हिस्सों में ओले गिरने की आशंका
- नदी-नालों में आ सकता है उफान
- 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान
- तेज हवाओं से पेड़ गिरने, बिजली व्यवस्था ठप होने की आशंका

बचाव के लिए व्यवस्था
- हर स्तर पर सुरक्षा, सावधानी, आवागमन पर कंट्रोल।
- किसी भी घटना की स्थिति में मौके का निरीक्षण, सूचनाओं का आदान-प्रदान।
- आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारी हाई अलर्ट पर।
- सड़कों से जुड़े विभाग तुरंत सड़कें खोलने की व्यवस्था करेंगे।
- राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकार और ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में रहेंगे।
- सभी पुलिस थाने और चौकियां जरूरी उपकरणों के साथ हाई अलर्ट पर।
- लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाने और मेडिसिन की व्यवस्था।

ये डिपार्टमेंट अलर्ट
- पीडब्ल्यूडी
- नेशनल हाईवे विंग
- जल संस्थान
- जल निगम
- पीएमजीएसवाई
- बिजली विभाग
- सिंचाई विभाग
- नगर निगम
- होमगार्ड
- प्रांतीय रक्षक दल
- सभी बीडीओ
- सभी पालिकाओं के ईओ