देहरादून (ब्यूरो) देहरादून में सोमवार को सुबह से ही चटख धूप खिली रही और पारे में भी इजाफा हुआ। हालांकि, मध्यम हवाओं के कारण भीषण गर्मी से फौरी राहत महसूस की गई। हालांकि, दून का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसके अलावा मसूरी समेत आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में भी आंशिक बादलों के बीच धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है।

dehradun@inext.co.in