देहरादून ब्यूरो। दून में फ्राइडे देर रात शुरू हुआ बारिश का दौर सैटरडे का दोपहर बाद तक जारी रहा। इस दौरान कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। फ्राइडे रात से लेकर सैटरडे दोपहर तक दून में करीब 11 मिली बारिश दर्ज की गई। दोपहर बार धूप खिली, लेकिन देर शाम एक बार फिर से हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। राज्य के अन्य हिस्सों में भी इस दौरान रुक-रुक का बारिश का सिलसिला जारी रहा।

टेंपरेचर में गिरावट
लगातार हो रही बेमौसमी बारिश से एक ओर जहां फसलों और फलों को नुकसान हो रहा है, वहीं शहरी क्षेत्रों में रहने वालों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। दून में मैक्सिमम टेंपरेचर सैटरडे को नॉर्मल से 1 डिग्री कम 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री ज्यादा 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

दून में 18 परसेंट ज्यादा बारिश
दून में मार्च के महीने में अब तक नॉर्मल से 18 परसेंट ज्यादा बारिश हो चुकी है। खास बात यह है कि 15 मार्च तक दून में नॉर्मल से 80 परसेंट कम बारिश हुई थी। इसके बाद बेमौसमी बारिश का दौर शुरू हुआ और अब तक 62.9 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। सामान्य रूप से इस अवधि में दून में 53.3 मिमी बारिश होती है। राज्य के तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में अब भी नॉर्मल से कम बारिश दर्ज की जा रही है। चमोली जिले में नॉर्मल से 60 परसेंट, पिथौरागढ़ में 25 परसेंट और रुद्रप्रयाग में 22 परसेंट कम बारिश हुई है। ऊधमसिंह नगर में नॉर्मल से 270 परसेंट और हरिद्वार में नॉर्मल से 142 परसेंट ज्यादा बारिश इस महीने दर्ज की जा चुकी है।

अगले दो दिन मौसम साफ
दून सहित राज्य के सभी मैदानी क्षेत्रों में अगले दो दिन तक मौसम आमतौर पर साफ रहने की संभावना है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके बावजूद अगले कुछ दिन तक धूप-छांव का मौसम बना रहने की संभावना जताई गई है।