देहरादून (ब्यूरो)। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में एविएशन टर्बो फ्यूल (एटीएफ) में लगने वाले वेट को 20 प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत कर दिया है। इसके पीछे सरकार की मंशा एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में प्रदेश में अधिक से अधिक हेली कंपनियों को लाने का है।

एयरपोर्ट में नया टर्मिनल
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 1200 यात्री प्रति घंटे की क्षमता वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए टर्मिनल का भी लोकार्पण भी किया गया। पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट के टर्मिनल पर केवल 150 पैसेंजर्स के बैठने की ही सुविधा थी।

यहां के लिए हेली सेवाएं
- दून-हल्द्वानी
- दून-पिथौरागढ़
- पंतनगर - पिथौरागढ़
- दून-श्रीनगर
- दून-गौचर
- दून-पिथौरागढ़
- दून-चिन्यालीसौड़

हेली सेवा का किराया
डेस्टिनेशन किराया
हल्द्वानी 5683
पिथौरागढ़ 4625
गौचर 4625
चिन्यालीसौड़ 2500
श्रीनगर 3581