देहरादून (ब्यूरो) सीएस ने यात्रा के दौरान फील्ड में काम कर रहे अधिकारियों को यात्रा मैनेजमेंट में सबसे खास कड़ी मानते हुए ट्यूजडे को खुद ऋषिकेश स्थित यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑफिस व ट्रांजिट कैम्प पहुंचकर फील्ड में काम करने वाले सीनियर व जूनियर अधिकारियों से यात्रा मैनेजमेंट के लिए बनने वाली एसओपी के लिए सुझाव मांगे।

सीएस के निर्देश
-चारधाम यात्रा में फील्ड पर काम कर रहे अफसर यात्रा मैनेजमेंट में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी
-फील्ड पर कार्य करने वाले जूनियर अफसरों से यात्रा मैनेजमेंट के लिए बनने वाली एसओपी के लिए मांगे सुझाव
-फील्ड अधिकारियों के कुशल मैनेजमेंट से राज्य में यात्रा का पुन: सुचारू, सुव्यवस्थित व सफलतापूर्वक संचालन जारी
-ठहराव स्थलों में मौजूद श्रद्धालुओं को चारधाम भेजने की शुरुआत, धामों से वापस लौट रहे हैं श्रद्धालु
-नए ठहराव स्थलों व पार्किंग स्थलों के लिए जल्द धनराशि की जाएगी जारी
-हरिद्वार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिर शुरू
-ट्रिप कार्ड व्यवस्था के कड़ाई से पालन व नेशनल टूर ऑपरेटर्स का सहयोग लेने के निर्देश

हरिद्वार से फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सीएस ने कहा कि शुरू में कुछ दिक्कतों के बाद अब यात्रा सुचारू व सुव्यवस्थित संचालित हो रही है। वर्तमान में ऋषिकेश, हरिद्वार के होल्डिंग प्वाइंट में करीब 3 हजार यात्री मौजूद हैं, जिन्हें धामों में भेजा जा रहा है। चारधाम से सभी यात्री यात्रा के बाद सकुशल वापस लौट रहे हैं। ऐसे में हरिद्वार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरू किया जा रहा है।

तपोवन से कोडियाला तक रॉफ्टिंग का निरीक्षण
सीएस ने राफ्टिंग व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए खारास्रोत पार्किंग तृतीय व गंगा नदी में पुट इन प्वाइंटस ब्रह्मपुरी का विजिट किया। उन्होंने व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही राफ्टिंग की सराहना की। लेकिन, उन्होंने राफ्टर्स के लिए मार्केट बनाने, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर बल देने, राफ्टिंग की ड्रोन फुटेज लेने व रिवर राफ्टिंग व क्याकिंग नियमावली का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, डीएम ने बताया कि राफ्टर्स के लिए बनाए गए अस्थाई पार्किंग स्थल खारास्रोत में सेकेंड फेज के कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें सीसी कार्यों के साथ ही अन्य कार्य किए जाने हैं।