-मॉडर्न हिमालयन कल्चरल सेंटर इनॉग्रेशन के लिए तैयार

देहरादून,

संस्कृति कर्मियों को जल्द तोहफा मिलने की तैयारी है। ऑडिटोरियम की समस्या से जूझ रहे संस्कृति कर्मी यहां न केवल अपनी कला का प्रदर्शन कर पाएंगे, बल्कि अपनी कला की एग्जिबिशन भी लगा पाएंगे। गढ़ी कैंट में मोस्ट अवेटेड मॉडर्न हिमालयन कल्चर सेंटर बनकर तैयार हो गया है। हालांकि इसको बनने में छह वर्ष से अधिक का वक्त लग गया है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि जल्द ही संस्कृति विभाग कल्चरल सेंटर को टेकओवर कर लेगा। संस्कृति विभाग के डायरेक्टर का कहना है कि कल्चरल सेंटर में कुछ काम होने बाकी हैं। जिसको निर्माण एजेंसी फाइनल टच दे रही है।

कल्चरल सेंटर में यह खास

-निर्माण एजेंसी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन लिमिटेड।

-2518 वर्गमीटर क्षेत्र बना है कल्चरल सेंटर

-825 सीटर ऑडिटोरियम में दिव्यांगजनों के लिए भी सुविधा।

-12203 वर्गमीटर क्षेत्र में स्टेट लेवल म्यूजियम का निर्माण।

-ऑडिटोरियम पूरी तरीके से साउंड प्रूफ।

-ऑटोमेटिक फायर अलार्म व फायर बिग्रेड की सुविधा।

-ऑडिटोरियम की लागत 67. 3 करोड़ रुपए।

-सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर, बिल्डिंग में 4 म्यूजियम।

-दो एग्जिबिशन गैलरी, मीटिंग हॉल, लाइब्रेरी व 4 एलीवेटर

-पूरी बिल्डिंग ग्रीन व रेन वाटर हार्वेस्टिंगयुक्त।

-300 से अधिक गाडि़यों की कार पार्किंग की सुविधा।

जल्द खोल दिया जाएगा सेंटर

हिमालयन कल्चरल सेंटर तैयार करने वाली एजेंसी के प्रोजेक्ट कांट्रेक्टर शलभ गर्ग के मुताबिक जल्द ही कल्चरल सेंटर राज्यवासियों के लिए खोल दिया जाएगा। बताया गया कि सेंटर के तैयार होने के बाद कल्चरल प्रोग्राम्स, एग्जिबिशन गैलरी में प्रदर्शनियां आदि का लाभ मिल पाएगा।