देहरादून ब्यूरो। टर्नर रोड निवासी सिद्धार्थ नामक युवक को करीब कुछ समय पहले परिजनों से नशे की लत छुड़ाने के लिए चंद्रबनी स्थित आराध्या नशामुक्ति केंन्द्र में भर्ती करवाया था। बीते 11 अप्रैल को सिद्धार्थ के परिजनों ने थाना क्लेमेंट टाउन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालक प्रशांत जुयाल, अजय शर्मा ,मनीष कुमार, और मोहन थापा ने सिद्धार्थ की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी और सुबह करीब 7:00 बजे सिद्धार्थ की डेडबॉडी को कपड़े में लपेटकर घर के बाहर छोड़कर भाग गए थे। थाना क्लेमेंट टाउन ने हत्या और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

बेसबॉल के डंडे से किया था मर्डर
जांच के दौरान पुलिस का पता चला कि 10 अप्रैल की रात को सिद्धार्थ किसी बता को लेकर नशामुक्ति केंद्र संचालक प्रशांत जुयाल और अजय शर्मा के बहस कर रहा था। गुस्से में आकर उन्होंने बेसबॉल के डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। सिद्धार्थ को इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया। 11 अप्रैल की सुबह तक उसकी मौत हो गई। इसके बाद प्रशांत जुयाल के कहने पर अजय शर्मा, मनीष कुमार और मोहन थापा ने प्रशांत की स्विफ्ट कार से सिद्धार्थ की डेडबॉडी के टर्नर रोड स्थित उसके घर के बाहर छोड़ दिया था।

दूधली में पकड़े गये
पांचों आरोपी 11 अप्रैल के बाद से फरार चल रहे थे। बीती रात दूधली चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी उसी स्विफ्ट कार में सवार थे, जिससे सिद्धार्थ की डेडबॉडी को उसके घर छोडऩे के लिए इस्तेमाल किया गया था। कार से बेसबॉल का वह डंडा भी पुलिस ने बरामद किया, जिससे सिद्धार्थ की हत्या की गई थी। मुख्य आरोपी प्रशांत जुयाल की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किये हैं।

गिरफ्तार किये गये आरोपी
- प्रशांत जुयाल पुत्र स्व। धीरज जुयाल निवासी शिवकुटी क्लेमेंटटाउन, देहरादून।
- अजय शर्मा पुत्र मोहन लाल शर्मा निवासी डोईवाला, देहरादून।
- मनीष कुमार पुत्र स्व। रामपाल सिंह निवासी चंदर रोड डालनवाला, देहरादून।
- मोहन थापा पुत्र स्व। रविंदर सिंह निवासी न्यू बस्ती क्लेमेंटटाउन, देहरादून।

बरामद सामान
- घटना में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल का डंडा
- डेडबॉडी ले जाने में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार।
- नशा मुक्ति केंद्र से संबंधित दस्तावेज।