- एम्स के कॉन्वोकेशन में शामिल हुए शाह

देहरादून,

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सैटरडे को दून पहुंचे। वे एम्स ऋषिकेश के कॉन्वोकेशन सेरेमनी में चीफ गेस्ट रहे। गृह मंत्री ने पास आउट हुए स्टूडेंट्स को मेडल और डिग्री वितरित की। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा। हर्षवर्धन, मानव संसाधन मंत्री डा। रमेश पोखरियाल निशंक और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। गृह मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश एम्स ने कम समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है। सरकार का लक्ष्य रिमोट एरियाज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से पहुंचाना है। कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। जिससे अब तक लगभग एक करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एजुकेशन पूरा करने वाले डॉक्टरों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य व देश की मेडिकल फैसिलिटी के विकास में उन्हें महत्वपूर्ण योगदान देना है। सीएम ने ऋषिकेश एम्स की तारीफ की। कहा एम्स राज्य व आसपास के क्षेत्रों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा। हर्षवर्धन ने कहा कि वे ऋषिकेश एम्स की प्रगति से संतुष्ट हैं। एम्स ने स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में काफी तेजी से प्रगति की है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ऋषिकेश एम्स में कम समय में काफी ऊंचाइयों का छुआ है। इस दौरान राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, डॉ हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल सहित चीफ सेक्रेटरी व कई विधायक व अधिकारी मौजूद रहे।

हर राज्य में होगा एम्स

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केंद्र सरकार गंभीरता से काम कर रही है। देश में एम्स की संख्या बढ़ाकर 22 की जाएगी। वहीं देश के हर राज्य में एम्स खोलने का टारगेट रखा गया है। इलके अलावा हर तीसरे लोकसभा एरिया में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का टारगेट सरकार ने रखा है। 2024 तक इस टारगेट को अचीव किया जाएगा।