- एचआरडी मिनिस्टर ने दून में केवीएस, नवोदय विद्यालय, एनआईओएस, सीबीएसई और एनआईटी अफसरों की ली बैठक

- उत्तराखंड में मिनिस्ट्री के अधीन चल रही योजनाओं और कार्यो की हुई समीक्षा, सुमाड़ी एनआईटी निर्माण में तेजी के निर्देश

देहरादून,

एचआरडी मिनिस्टर डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक ने दून में बन रहे सीबीएसई के रीजनल ऑफिस का शिलान्यास 3 माह के भीतर करने के निर्देश दिए हैं। ट्यूजडे को केंद्रीय मंत्री ने दून में केवीएस, नवोदय विद्यालय, एनआईओएस, सीबीएसई और एनआईटी अफसरों की बैठक ली। सीबीएसई के 90 वर्ष पूरे होने पर दून के रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया, साथ ही रीजन में बोर्ड की परफॉर्मेस का रिव्यू भी हुआ।

एनआईटी निर्माण में लाएं तेजी

एचआरडी मिनिस्टर डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक ने मंत्रालय के अधीन उत्तराखंड में चल रही योजनाओं को जल्द क्रियान्वित करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दिए। उन्होंने एनआईटी के डायरेक्टर और रजिस्ट्रार को सुमाड़ी एनआईटी कैंपस के निर्माण की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए, जल्द ही इसका शिलान्यास होना है। एचआरडी मिनिस्टर ने अगस्त्यमुनि, बागेश्वर, भीमताल, गोपेश्वर, ग्वालदम, खटीमा, लोहाघाट, नई टिहरी में केंद्रीय विद्यायलों के स्थाई निर्माण कार्यो को जल्द शुरू करने की नसीहत दी साथ ही केवी संगठन के अधिकारियों से वार्ता के दौरान नियुक्तियों की जानकारी मांगी। बताया गया कि अभी तक 187 नियुक्तियों में से 60 प्रतिशत ने ज्वाइन किया है, इस पर निशंक ने कहा कि 40 प्रतिशत अगर ज्वाइन नहीं करना चाहते तो दूसरों को मौका दिया जाए। चीफ सेक्रेट्ररी को 5 अस्थाई केंद्रीय विद्यालयों को तत्काल जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है। इनमें गौचर, श्रीनगर, बनबसा हल्द्वानी, ऋषिकेश केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं। नवोदय विद्यालय समिति के देहरादून परिसर में ऑडिटोरियम निर्माण के भी निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान उत्तराखंड में ओपन एजुकेशन को सशक्त बनाने पर भी चर्चा हुई।