देहरादून (ब्यूरो): कहते हैं नेक काम के लिए कदम बढ़ाने वालों को सम्मान से जरूर नवाजा जाता है। थर्सडे को दून पुलिस ने कुछ ऐसे ही लोगों को सम्मानित किया। जिन लोगों को सम्मान मिला, ये वे लोग थे, जिन्होंने रोड एक्सीडेंट्स के दौरान घायल लोगों की सहायता के लिए पूरी शिद्दत के साथ मदद की। दून पुलिस ने इनको वॉलिंटियर्स का नाम दिया है। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने ऐसे लोगों को गुड समेरिटन का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वॉलिंटियर्स को सराहा अक्सर देखने में आता है कि कई बार रोड एक्सीडेंट्स की घटना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती है। तब तक कई ऐसे लोग होते हैं, जो उस वक्त मदद के लिए आगे आते हैं। वे पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले जितनी मदद हो सके, कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों को उनके नेक कार्य के लिए सम्मानित किए जाने की शुरुआत की है। इसी क्रम में थर्सडे को एसएसपी दून ने इन लोगों को वॉलिंटियर्स नाम देकर सम्मानित किया। उन्होंने सम्मानित होने वाले लोगों की भी प्रशंसा की। उम्मीद जताई की ऐसे ही बाकी लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे।

सम्मानित होने वाले ये रहे शामिल

-सृष्टि -निवासी: न्यू चाणक्यपुरम मोहकमपुर -सृष्टि ने मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास रोड पार करते समय स्कूटर की टक्कर से घायल हुई 2 महिलाओं की सहायता की। उन्हें तत्काल उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया।

-इश्तगार निवासी: 115 रामनगर कॉलोनी, गली नंबर 2 लाडपुर इनके द्वारा रायपुर रोड स्थित गुरुद्वारे के बाहर टाटा मैजिक की टक्कर से घायल हुए व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उनका समय पर उपचार हो पाया।

-गौरव निवासी: चकशाह नगर इनके द्वारा विधानसभा रोड पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को अपने निजी वाहन से हॉस्पिटल पहुंचा गया। घायल व्यक्ति के उपचार में भी मदद की गई।

-सुधीर रावत निवासी: ईएमटी 108, इनके द्वारा डिवाइडर से कार टकराने के कारण घायल हुए व्यक्ति को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से दून हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

पंकज -108 कर्मी के द्वारा बाइक दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को पटेलनगर स्थित इन्दिरेश हॉस्पिटल पहुंचाया।

-विजय राज निवासी: 25/3 धर्मपुर। इन्होंने हर्रावाला स्टेशन रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाया। खुद ऑटो भी बुक किया।

-अभय इन्होंने मोहकमपुर डिवाइडर पर दुर्घटना में घायल हुई महिला को दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया।

-राहुल वर्मा निवासी: मच्छीबाजार लूनिया। राहुल ने बिंदाल पैट्रोल पंप पर कार की टक्कर से घायल हुए व्यक्ति को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया।