- इन कार्यक्रमों को लांच करने के लिए आईआईटी रुड़की ने ग्रेट लर्निंग के साथ एमओयू पर किया साइन

ROORKEE: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड कम्प्यू¨टग और डेटा साइंस में ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू करने के लिए प्रमुख एडटेक कंपनी ग्रेट लर्निंग के साथ एमओयू पर साइन किए हैं। इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य उद्योग और कॉरपोरेट जगत की आवश्यकताओं के अनुसार युवाओं के कौशल का विकास कर कॅरियर में हेल्प करना है।

एक्सप‌र्ट्स की ली जाएगी हेल्प

आईआईटी रुड़की की ओर से इन पाठ्यक्रमों को अन्य शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग जगत के एक्सप‌र्ट्स के सहयोग से ऑनलाइन, सेल्फ-पेस्ड या हाइब्रिड मोड के माध्यम से क्यूरेट और डिलीवर किया जाएगा। आईआईटी रुड़की के तत्वावधान में पेश किए जाने वाले ये कार्यक्रम दो प्रकार के हैं। पहला, फूल स्टेक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में एडवांस सर्टिफिकेट प्रोग्राम। क्लाउड कम्प्यू¨टग या पाइथन फॉर डाटा साइंस में स्पेशलाइजेशन देने वाला यह प्रोग्राम 10 महीने का है। दूसरा, फ्रंट एंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैक एंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यू¨टग और पाइथन फॉर डाटा साइंस में शॉर्टर ड्यूरेशन सर्टिफिकेट प्रोग्राम है। संस्थान के निदेशक प्रो। अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि उम्मीद है आईआईटी रुड़की और ग्रेट लर्निंग का यह सहयोग युवा प्रतिभाओं को उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार कौशल विकास में मदद करेगा। कहा कि दुनिया तेजी से डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है। ऐसे में भारत के कार्यबल की क्षमता बढ़ाने के लिए इन कौशलों की आवश्यकता है। बताया कि कार्यक्रम विशेष रूप से स्नातकों के लिए डिजाइन किया गया है।