देहरादून (ब्यूरो) एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 29 मार्च को यूपी के जिला बांदा कारागार के सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट वीरेश राज शर्मा को दून के लैंडलाइन नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद बांदा यूपी में केस दर्ज हुआ था। लैंडलाइन नंबर दून जिले से संबंधित निकला था। ऐसे में यूपी पुलिस व दूरसंचार विभाग भारत सरकार ने उत्तराखंड एसटीएफ को ये जानकारी शेयर की। एसटीएफ ने लैंडलाइन नंबर की जांच की तो पता चला कि यह नंबर स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सॉल्यूशन प्रा।लि। एमएम टावर के नाम से रजिस्टर्ड है। कंपनी के पते पर जाकर लैंडलाइन नंबर के ओनर को लेकर एसटीएफ को कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई।

मंडे रात दी दबिश
इस बीच एसटीएफ को जानकारी मिली कि अनुराग गुप्ता निवासी संगम बिहार जीएमएस रोड वसंत विहार वर्तमान निवासी प्रिय लोक कॉलोनी सेवलाकलां पटेल नगर ने स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सॉल्यूशन प्राइवेट कंपनी के नाम से करीब 500 नंबर लिए हैं। जिनसे वो विदेशों की कॉल को इंटरनेट पर मंगाकर इंडियन मोबाइल नंबरों पर डायवर्ट कराता है। एसटीएफ की टीम ने मंडे रात को जीएमएस रोड स्थित एमएम टॉवर के सेकेंड फ्लोर पर दबिश दी। आरोपी अनुराग गुप्ता को अरेस्ट किया गया। आरोपी ने अपनी कंपनी स्पेक्ट्रम इन्फो वेब का बोर्ड न लगाकर अपनी पहचान छिपाने के लिए बाहर विक्रांत फूड कंपनी एंड दून इट््स वेब सर्विस के नाम से दो फ्लेक्सी लगाए हैं।

छिपकर कॉल एक्सचेंज सेटअप
इसी दौरान एसटीएफ के टीम ने पाया कि कार्यालय के अंदर आरोपी ने छिपकर कॉल एक्सचेंज सेटअप लगाया हुआ था। इस एक्सचेंज सेट के लिए उसने बीएसएनएल से 500 लैंडलाइन नंबर का सेशन इनिशिएशन प्रोटोकॉल (एसआईपी) व इंटरवेव टेक्नोलॉजी से इंटरनेट का कनेक्शन लिया हुआ था। इस दौरान आरोपी से दो लेपटॉप, दो सर्वर, दो सीपीयू, एक मॉनिटर, दो मीडिया कन्वर्टर, एक लाइन स्विच, तीन माडम। एक ङ्क्षप्रटर और एक मोबाइल बरामद किया गया है।

चाइना की एमेंडा से की थी डील
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो विदेश से आने वाली इंटरनेट काल को लैंडलाइन व मोबाइल नंबर पर रूट कराता है। बदले में उसे चाइना से कमीशन मिलता है। वर्ष 2015 में उसने चाइना टेलीकॉम कंपनी, जो चाइना में स्थित है, में वैल्यू एडिट सर्विस का कार्य किया गया था। यहां उसकी पहचान एमेंडा नामक महिला से हुई थी। एमेंडा ने उससे इंटरनेट के माध्यम से इंटरनेशनल काल को लोकल कॉल में चेंज कर भारत व अन्य विदेशी स्थानों पर भेजने की डील की थी।

कनाडा से आया कॉल, जेल अधीक्षक के नंबर पर किया डायवर्ट
एसटीएफ एसएसपी के मुताबिक आरोपी ने बताया कि 29 मार्च को कनाडा से एक मोबाइल नंबर से कॉल उसके सर्वर पर आया था। जिसे उसने बांदा जेल अधीक्षक के नंबर पर डायवर्ट कर दिया। ये भी बताया जा रहा है कि पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च 2024 को मौत हो गई थी। उस समय वो बांदा जेल में था। मुख्तार की मौत के बाद ही जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा फोन कनाडा से दून में चल रहे इस अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पर आया था। जिसे एक्सचेंज चलाने वाले आरोपी अनुराग गुप्ता ने जेल अधीक्षक को डायवर्ट किया था। अब इसको लेकर एसटीएफ जांच कर रही है कि कहीं यह फोन मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ा तो नहीं था।

dehradun@inext.co.in