- ट्रैफिक वॉयलेशन पर नजर रखने के लिए दून में 4 बाइक सक्वॉयड तैनात
- 38 दिन में 536 चालान, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से किए गए तैनात

देहरादून (ब्यूरो): टू-व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में आसानी दबोचा जा सके। रिजल्ट भी सामने आ रहे हैं। 14 अप्रैल से लेकर अब तक आरटीओ ने अपने इस नए ब्रह्मास्त्र से अकेले दून सिटी में 536 चालान काटे हैं। जबकि, आरटीओ के एआरटीओ डिविजन में चालानों की संख्या 2727 तक पहुंची है।

अप्रैल में लॉन्च किए गए थे 31 स्क्वॉयड
लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक वॉयलेशन को देखते हुए परिवहन विभाग ने अप्रैल 2023 में तमाम जिलों में रोड सेफ्टी व वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए 31 बाइक स्क्वॉयड तैयार किए। इसके तहत दून आरटीओ डिविजन में 15 बाइक स्क्वॉयड को लॉन्च किया गया। ये सभी 15 स्क्वॉयड दून समेत चार अन्य एआरटीओ डिविजन में भी सड़कों पर उतारे गए। इसके बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई शुरू हुई। परिवहन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 14 अप्रैल से लेकर अब तक यानि करीब 38 दिनों में अकेले बाइक स्क्वॉयड से आरटीओ व एआरटीओ ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अकेले दून शहर में तैनात 4 बाइक स्क्वॉयड ने 536 चालान काटे। ये चालान उनके काटे गए, जो रोड सेफ्टी व वाहन दुर्घटनाओं की परवाह किए बिना यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

ट्रांसपोर्ट डिविजनों में कार्रवाई
शहर----बाइक स्क्वॉयड---चालान
दून----- 4---- 536
हरिद्वार-- 4-- 927
ऋषिकेश-- 4-- 419
रुड़की-- 2-- 685
विकासनगर-- 1-- 165

स्क्वॉयड में एक इंसपेक्टर, एक आरक्षी
आरटीओ शैलेश तिवारी के अनुसार बाइक स्क्वॉयड में एक परिहवन सब इंसपेक्टर व एक परिवहन आरक्षी की तैनाती होती है। बाइक स्क्वॉयड शहर के अलावा डाइवर्जन, मेन रोड व लिंक रोड पर अपनी पैनी निगाह रखते हैं। जिससे ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों को आसानी से दबोचा जा सके। बाकायदा, इसके लिए पहले बाइक स्क्वॉयड की ओर से रेकी भी पूरी कर ली जाती है।

इन पर रहती है पैनी निगाह
-विदाउट हेलमेट
-बिना सीट बेल्ट
-टू-व्हीलर पर ट्रिपल राइडिंग
-नो पार्किंग जोन में पार्किंग
-ट्रैफिक में बाधा डालना
-रॉन्ग साइड राइडिंग
-ओवर स्पीड

पब्लिक अवेयरनेस पर भी जोर
आरटीओ शैलेश तिवारी के अनुसार बाइक स्क्वॉयड न केवल ट्रैफिक उल्लंघन पर कार्रवाई करते हैं, बल्कि एआरटीओ डिविजन में रोड एक्सीडेंट के बारे में जानकारी प्राप्त करते हंै। इसके अलावा रोड सेफ्टी, सड़क सुरक्षा के बारे में पब्लिक अवेयरनेस पर भी जोर दिया जाता है।

चारधाम यात्रा में भी मददगार
बताया गया है कि जब चारधाम यात्रा पीक पर चल रही है। ये बाइक स्क्वॉयड की मददगार साबित हो रहे हैं। चेक पोस्टों पर इनके जरिए यात्री संबंधी कार्य व यात्रा में जाने वाले यात्रियों को यात्रा संबंधी जानकारियां व सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

अर्बन मोबिलिटी प्लान के तहत कवायद
राजधानी दून में बाइक स्क्वॉयड को अर्बन मोबिलिटी प्लान के तहत ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए यूज में लाया जा रहा है। आरटीओ के मुताबिक इन बाइक स्क्वॉयड की ओर से बेहतर रिजल्ट सामने आ रहे हैं। कोशिश है कि भविष्य में इनको ज्यादा अपडेट किया जाएगा।
dehradun@inext.co.in