देहरादून (ब्यूरो)। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में वर्ष 2016 में परेड ग्राउंड में मल्टीपरपज इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। उम्मीद थी कि दो वर्षों में खिलाड़ियों को इंडोर स्टेडियम मिल जाएगा। लेकिन, पूरे पांच वर्ष से ज्यादा का समय बीत चुका है। अब तक स्टेडियम तैयार नहीं हो पाया। अब दावा किया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले नवंबर तक ये बनकर तैयार हो जाएगा। खास बात ये रही कि इन पांच वर्षों के दौरान खेल प्रेमी ये समझ नहीं पाए कि आखिर इंडोर स्टेडियम के नाम पर इस कैंपस में क्या बन रहा है। फिलहाल, अब निर्माण कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। ऐसे में मल्टीपरपज इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्या-क्या बन रहे हैं, सब कुछ साफ है।

ये नजर आएंगे इंडोर स्टेडियम में
-बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हैंडबाल के 12 कोर्ट
-बॉक्सिंग रिंग
-बॉक्सिंग प्रैक्टिस रिंग
-38 बाय 52 मीटर के 12 कोड
-20 बाय 20 मीटर का बॉक्सिंग रिंग
-12 बाय 12 का बॉक्सिंग प्रैक्टिस रिंग

आईआईटी रुड़की ने तैयार किया डिजाइन
दो वर्ष में बनने वाले इंडोर स्टेडियम में हुई लेट लतीफी पर निर्माण एजेंसी उत्तराखंड निर्माण इकाई-खेल, उत्तराखंड पेयजल निगम का कहना है कि लगातार डिजाइन के आइडियाज बदलते रहे। इसके बाद आईआईटी रुड़की से डिजाइन का फाइनल टच दिया गया। उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो पाया। इसके अलावा केंद्र से मिली धनराशि में लेट होना भी कारण रहा।

एचडी टेलीकास्ट सुविधा से लैस
बताया गया है कि इसके निर्माण की लागत 1439.06 लाख है। जिसमें से अकेले केंद्र की ओर से 8 करोड़ की धनराशि को मंजूरी मिली है। इसके अलावा इंटरनेशनल लेवल के इंडोर स्टेडियम और उसमें जगमगाती लाइटें भी मौजूद हैं। एचडी क्वालिटी टेलीकास्ट की सुविधा से लैस किया गया है। जिसमें कोई भी इंडोर चैंपियनशिप आसानी से पूरी हो सकती है।

कैसे बन रहा, अब साफ हो पाई स्थिति
नाम---मल्टीपरपज इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम।
-स्पोर्ट्स एक्टिविटीज---बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बालीवाल, बास्केट बाल।
-विभाग--खेल विभाग
-कुल लागत---1439.06 लाख
-कार्यदायी संस्था---कंस्ट्रक्शन यूनिट खेल, उत्तराखंड पेयजल निगम।

लेट होने के कारण
-पांच वर्षों में लगातार बदलते रहे प्रोजेक्ट आइडियाज।
-पहले पूरा होना था कंस्ट्रक्शन वर्क।
-बाद में ऊपरी मंजिल स्टील से बना।
-पूरी तरह बनाया गया है साउंड प्रूफ।

गोपीचंद भी कर चुके हैं विजिट
परेड ग्राउंड स्थित पांच वर्षों से निर्माणाधीन मल्टीपरपज इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम का इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर गोपीचंद तक विजिट कर चुके हैं। बताया गया है कि उन्होंने निर्माणाधीन इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम इंटरनेशनल लेवल का बताया था।

सीएम ने दिए थे जांच के आदेश
सीएम की जिम्मेदारी संभालने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इंडोर स्टेडियम का विजिट किया था। दरार दिखाई देने पर जांच के आदेश दिए थे। लेकिन, कार्यदायी संस्था का कहना है कि स्टेडियम में कोई दरार नहीं थी, बल्कि 40 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाली बिल्डिंग के लिए दो बीम के बीच गैप होना जरूरी होता है। पेयजल निगम का कहना है कि यह मात्र कंफ्यूजन था, जिस पर रिपोर्ट भी सौंप दी गई है। पेयजल निगम के ईई बीएस रावत का कहना है कि अब इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य फाइनल स्टेज में है। नवंबर तक विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। डिस्टि्रक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर राजेश ममगाई ने कहा है कि इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा होने की उम्मीद है।