देहरादून (ब्यूरो) : भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत 28 नवंबर से हर्रावाला से होगी। नगर आयुक्त मनुज गोयल के मुताबिक यात्रा का उद्देश्य स्वच्छता, आवास, रोजगार, पीएम आवास योजना जैसी सरकारी योजनाएं का आमजन को लाभ देने के साथ जानकारी देना है।

आयुक्त ने किया कई इलाकों का निरीक्षण


इसको लेकर नगर आयुक्त ने संडे को कई इलाकों का निरीक्षण किया। इनमें प्रिंस चौक से आईएसबीटी, ग्राफिक एरा, आईएसबीटी से रिस्पना, रिस्पना से नेहरू कॉलोनी, सहस्त्रधारा रोड, नालारोड शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान संबंधित सफाई निरीक्षक व संबंधित सुपरवाइजर को भी मौके पर ही सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम का हमेशाा प्रयास रहा है कि पूरे शहर में सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद किया जाए।

28 से शुरू, 22 एरिया में पहुंचेगी यात्रा

संकल्प यात्रा 28 नवंबर से हर्रावाला से शुरु होकर यह यात्रा चन्द्रबनी, ब्राह्मपुरी, विजयपार्क, रेसकोर्स, डोभालवाला, मालसी, सालावाला, किशननगर, खुडबुड़ा, इंद्रेश नगर, गांधीग्राम, भगतसिंह कॉलोनी, गुजराड़ा मान सिंह, राजपुर, पटेल नगर, मोथोरोवाला, रायपुर, आकेडिया, डालनवाला, जाखन होते हुए 23 दिसंबर को दीपनगर में समाप्त होगी।

dehradun@inext.co.in