- गंगा क्याक महोत्सव में देश-विदेश के 100 से अधिक क्याकर्स करेंगे पार्टिसिपेट

RISHIKESH: संगम नगरी देवप्रयाग में इस बार गंगा क्याक महोत्सव के तहत 17 से 19 फरवरी तक इंटरनेशनल क्याकिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा। चैंपियनशिप में देश-विदेश के 100 से ज्यादा क्याकर्स पार्टिसिपेट करेंगे। सभी प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया जाएगा।

युवाओं को दी गई ट्रेनिंग

पर्यटन विभाग के सहयोग से होने वाले गंगा क्याक महोत्सव-2020 की आयोजन समिति के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने यह जानकारी दी। बताया कि देवप्रयाग में भागीरथी व अलकनंदा नदी के संगम तक 350 मीटर लंबे श्रेणी चार के विश्वस्तरीय रेपिड पर गंगा क्याक महोत्सव का आयोजन होना है। इसमें प्रोफेशनल, बिगनर्स और महिला वर्ग में चार प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इनमें स्प्रिंट, जाइंट स्लालोम, बोटर क्रॉस व मास बोटर क्रॉस प्रतिस्पर्धा शामिल हैं। आयोजन समिति के महासचिव हरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चैंपियनशिप में यूएसए, रूस, नार्वे, यूके, नेपाल, डेनमार्क, आइसलैंड, आस्ट्रेलिया आदि देशों के अलावा भारत से उत्तराखंड मनाली (हिमाचल प्रदेश), लेह-लद्दाख, दिल्ली, बेंगलुरु (कर्नाटक), उत्तराखंड व केरल के क्याकर्स शामिल होंगे। बताया कि इस वर्ष देवप्रयाग के पांच स्थानीय युवाओं को क्या¨कग के लिए विशेष ट्रे¨नग दी गई है, यह क्याकर्स भी चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।