- इंदिरा मार्केट के रि-डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट तैयार करेगा एमडीडीए

- सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने किया भूमि पूजन

देहरादून (ब्यूरो): इतने लंबे अंतराल के बाद प्रोजेक्ट के साकार रूप लेने की उम्मीद बढ़ गई है। यहां के व्यापारियों की हां-ना, विरोध और लंबी जिद्दोजहद के बाद वेडनसडे को सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने रिडेवलपमेंट प्लान का शिलान्यास कर दिया। एमडीडीए 242.32 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला काम्प्लेक्स के रूप में 581 दुकानों और 56 कियोस्क का निर्माण करेगा। वर्ष 2015 में तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने योजना का शुभारंभ किया था, लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते प्रोजेक्ट का काम बार-बार लटकता रहा।

सबसे पुराना और प्रमुख बाजार है इंदिरा मार्केट
रिडेवलपमेंट प्लान का शिलान्यास करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इंदिरा मार्केट शहर के सबसे पुराने और प्रमुख बाजार में से एक है। रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में न सिर्फ व्यापारियों को अस्थाई दुकानों की जगह व्यवस्थित रूप में पक्की दुकानें मिलेंगी, बल्कि इससे दून की सुंदरता में भी बढ़ोत्तरी होगी। इस दौरान सीएम ने राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र की सात करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भी किया।

कंलीसन डेट फरवरी 2024
एमडीडीए उपाध्यक्ष और डीएम सोनिका ने प्रोजेक्ट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रिडेवलपमेंट प्लान पर काम पहले ही शुरू कर दिया गया था। अब औपचारिक रूप से शिलान्यास हो जाने के बाद निर्माण की गति और बढ़ जाएगी। परियोजना को पूरा करने के लिए 14 माह का समय तय किया गया है।

ये रहे मुख्य रूप से मौजूद
कार्यक्रम में काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, महापौर सुनील उनियाल गामा, राजपुर रोड क्षेत्र के विधायक खाजान दास, कैंट क्षेत्र की विधायक सविता कपूर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, अनिल गोयल, विश्वास डाबर, पुनीत मित्तल आदि मौजूद रहे।

पार्किंग से मिलेगी राहत
इंदिरा मार्केट का एक सिरा लैंसडौन चौक पर है तो दूसरा सिरा राजपुर रोड पर मिलता है। यहां दुकानें बेहड़ी संकरी सड़क पर दोनों तरफ सटकर बनी हैं। यहां से दुपहिया वाहन निकालना भी मुश्किल हो जाता है। चौपहिया वाहन यहां प्रवेश नहीं कर सकते और बाजार के इर्दगिर्द पार्किंग सुविधा का भी अभाव रहता है। हालांकि, प्लान के तहत 1050 वाहनों की पार्किंग का निर्माण किए जाने के बाद नागरिकों को बाजार में भ्रमण व खरीदारी करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

- 14 माह में तैयार हो जाएगा बहुमंजिला काम्प्लेक्स, बनेंगी 581 दुकानें
- काम्प्लेक्स में 1050 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा भी मिलेगी

परियोजना पर एक नजर
कुल क्षेत्रफल: 16558 वर्गमीटर
लीज्ड क्षेत्रफल: 9929 वर्गमीटर
कुल लागत: 242.32 करोड़ रुपए
शिफ्ट किए जाने वाले व्यापारी: 406
व्यपारियों के साथ अब तक अनुबंध: 399
प्रस्तावित दुकानें: 581
खासियत: 56 कियोस्क आकर्षण, लिफ्ट, आधुनिक शौचालय, हरित क्षेत्र आदि का विकास
निर्माण कंपनी: सामग एमडीडीए रियलिटी प्रा.लि।
अनुबंध: 18 नवंबर 2016
कांसेप्ट प्लान स्वीकृत: 19 दिसंबर 2016
लीज डीड तिथि: 21 दिसंबर 2016
लीज अवधि: 90 वर्ष

इंदिरा मार्केट को लेकर कांग्रेस हमलावर
इंदिरा मार्केट री-डेवलपमेंट प्लान को लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने वेडनसडे को बयान जारी कर कहा कि इस पर भाजपा सरकार की ओर से राजनीति की जा रही है। इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्लान का शिलान्यास पूर्व सीएम हरीश रावत के कार्यकाल में किया गया था। अब एक बार सीएम धामी रिडेवलपमेंट प्लान का क्रेडिट लेने के लिए प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस लगातार व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से पत्राचार करती रही है।