-गोल्ड कप खेलकर कई प्लेयर्स बना चुके हैं इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह

-महेंद्र सिंह धोनी, विरेन्द्र सहवाग, सुरेश रैना, प्रवीण कुमार सहित खेल चुके हैं कई दिग्गज

DEHRADUN : इसे आप करिश्मा कहेंगे या किस्मत। अब तक गोल्ड कप में जिस प्लेयर का भी बल्ला चला है या फिर जिसने भी अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। उसके लिए इंडियन टीम के दरवाजे भी खुलते चले गए। महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, विरेन्द्र सहवाग, प्रवीण कुमार, आरपी सिंह, पीयूष चावला, मोहम्मद कैफ कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी होम टीम से गोल्ड कप में शिरकत की है। यह वह क्रिकेटर हैं, जिन्होंने न सिर्फ इस गोल्ड कप में पार्टिसिपेट किया, बल्कि अपने दमदार प्रदर्शन से दून के क्रिकेट प्रेमियों दिल भी जीत लिया।

आज भी याद हैं वो पल

गोल्ड कप खेलने के बाद ही अधिकतर प्लेयर टीम इंडिया में सिलेक्ट हुए हैं। प्रेजेंट में व‌र्ल्ड क्रिकेट में सबसे सफल कैप्टन के रूप में सामने आए टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी जब नेशनल टीम में नहीं थे तो अपनी होम टीम से गोल्ड कप खेलने पहुंचे। पुराने दिग्गज और क्रिकेट प्रेमी जिसने भी महेंद्र सिंह धोनी के वह दमदार सिक्स देखे जो वह आज भी भूल नहीं पाए हैं। रेंजर्स ग्राउंड में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा मारे गए लंबे सिक्स जो दर्शन लाल चौक, बीएसएनएल ऑफिस और इंदिरा मार्केट को पार कर जाते थे। वह आज भी क्रिकेट फैंस अपने दिलों में स्वीट मेमोरी बनकर बसी हुई है।

वजूद संभाले हुए हैं टूर्नामेंट

इंडिया में जिस प्रकार आईपीएल का जादू क्रिकेट फैंस के सिर चढ़ कर बोलता है, ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड में गोल्ड कप लगातार फ्क् सालों से चमक बिखेरता आ रहा है। यह कहना शायद गलत नहीं होगा कि राज्य में यह टूर्नामेंट क्रिकेट का वजूद संभाले हुए हैं। हर साल इंडिया के टॉप क्लब्स इस टूर्नामेंट में खेलने दून पहुंचते हैं तो विदेशी क्लब्स के बीच भी यहां खेलने की होड़ बनी रहती है। बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल सहित कई विदेशों के क्रिकेट क्लब इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करते आ रहे हैं। इस बार उत्तराखंड गोल्ड कप का फ्ख्वां संस्करण खेला जाना है, जो ख्भ् मई से खेला जाएगा।

-------------------

स्टार प्लेयर्स ने बिखेरी चमक

महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, वीरेन्द्र सहवाग, प्रवीण कुमार, आरपी सिंह, पीयूष चावला, रॉबिन बिष्ट, पवन नेगी, पवन सुयाल, शहबाज नदीम, मोहम्मद कैफ, सौरभ तिवारी, योगेश नायर, चेतन शर्मा, अजय शर्मा, विक्रम राठौर, विजय यादव, पंकज धरमानी, मनोहर डेनियर, डेविड जॉनसन आदि।

--------------------

क्98क् में हुई थी शुरुआत

गोल्ड कप की शुरुआत क्98क् में हुई थी। उस समय सर्वे ऑफ इंडिया के ग्राउंड पर यह टूर्नामेंट पहली बार खेला गया था, जिसमें इंडिया की क्म् टीम ने पार्टिसिपेट किया था।

--------------------

'काफी वर्षो से यह टूर्नामेंट चल रहा है। इस साल ख्भ् मई से गोल्ड कप का फ्ख्वां संस्करण खेला जाना है। महेन्द्र सिंह धोनी, वीरेन्द्र सहवाग, प्रवीण कुमार, सुरेश रैना, पवन नेगी कई स्टार प्लेयर अपनी होम टीम से पहले इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। गोल्ड कप युवाओं को अच्छा प्लेटफॉर्म देता आ रहा है.'

-पीसी वर्मा, सचिव, सीएयू एंड ऑर्गनाइजर