देहरादून

एयर सर्विसेज से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुंचे 298 प्रवासियों के हेल्थ चेकअप के जिले में क्वारंटीन किया गया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 209 लोगों को गंतव्य तक भेजा गया। देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए 234 लोग रवाना हुए। जिला आपदा कंट्रोलरूम में 46 कॉल आई। इनमें 43 कॉल पास के लिए और 3 अन्य के संबंध में प्राप्त हुई। जिला प्रशासन की ओर से आज जिले के अलग-अलग लोकेशंस पर 13 मोबाइल वैन के माध्यम से 107 क्विंटल फल और सब्जियां बेची गई।

सर्विलांस जारी

आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कंटेनमेंट जोन में लोगों की सामुदायिक निगरानी के तहत अब तक 1838 लोगों का फॉलोअप किया जा चुका है। अन्य राज्यों से जिले में पंहुचे कुल 530 लोगों को हेल्थ चेकअप के बाद क्वारंटीन किया गया।

54 लोगों ने ली दवा

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी मेडिकल स्टोर पर बिना डॉक्टर के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाइयों का विक्रय प्रतिबंधित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 59 व्यक्तियों को डॉक्टर्स की प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाइयां बेची गयी।