देहरादून,

रविवार को उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन की ओर से पछवादून के डाकपत्थर बैराज में जनपद स्तरीय कबड्डी ट्रायल मैच का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले 24 बालक व बालिकाओं का चयन हरिद्वार में 30 जनवरी को आयोजित होने वाली अंडर-20 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए किया।

35 कैंडीडेट्स ने किया प्रतिभाग

पछवादून के डाकपत्थर स्थित बैराज स्थल में आयोजित कबड्डी ट्रायल में विभिन्न क्षेत्रों से आए 53 प्रतिभागियों ने अपनी खेल प्रतिभाग का प्रदर्शन किया। कबड्डी के जिला स्तरीय ट्रायल मैच में निर्णायक मंडल ने राइट कॉर्नर, लेफ्ट कॉर्नर, रेडर, डिफेन्डर व आल राउंडर की श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बालक व बालिका वर्ग में 12-12 कुल 24 युवा प्रतिभावान खिलाडि़यों को राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया। निर्णायक मंडल के वरिष्ठ सदस्य रणवीर सिंह तोमर ने कहा कि ट्रायल मैच के दौरान 24 युवा खिलाडि़यों का चयन अंडर-20 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चयनित खिलाड़ी 30 जनवरी को हरिद्वार में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर नितिन राठी, रणवीर तोमर, मनोज रतूड़ी, नागेंद्र कुमार, मोहन मिश्रा, जयंद्र रावत, नरेंद्र चौहान, प्रकाश जगवाण, प्रवीन चौहान, दिनेश चौहान, अजय चौहान आदि मौजूद रहे।