RUDRAPRAYAG: मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सीडीओ ने यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ ही यात्रियों की समस्याएं भी जानीं। उन्होंने यात्रियों को हरसंभव व्यवस्थाएं सुलभ कराने का भरोसा दिलाया। साथ ही उनसे मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की।

सीडीओ ने किया इंस्पेक्शन

सीडीओ भरत चंद्र भट्ट केदारनाथ धाम पहुंचकर वहां पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), जिला आपदा प्रतिवादन बल (डीडीआरएफ) और नगर पंचायत कर्मियों के साथ सफाई अभियान चलाया। उन्होंने सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग करने के संबंध में भी जानकारी दी। इस दौरान धाम में मुख्य बजार, मंदिर परिसर के आस-पास, रुद्रा प्वाइंट, हेलीपैड आदि क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन भी किया गया। सीडीओ ने कहा कि चारधाम यात्रा की थीम जीरो पॉलीथिन व्यवस्था है। उन्होंने पैदल यात्रा मार्ग पर घोड़ा-खच्चर संचालन, हेली सर्विस व फिजिकल डिस्टें¨सग का भी निरीक्षण किया। साथ ही केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि यात्री धाम से अच्छा संदेश लेकर जाए और उसे किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।