- द्वितीय केदार मध्यमेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर आठ अक्टूबर को होगी तय

DEHRADUN: केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर 29 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इससे पूर्व, 28 अक्टूबर को अन्नकूट पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट बंद होंगे। जबकि, द्वितीय केदार मध्यमेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर आठ अक्टूबर को तय की जाएगी।

10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड के कपाट

पौराणिक पंरपरा के अनुसार बारह ज्योतिर्लिगों में शामिल केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर बंद किए जाते हैं। जो कि इस बार 29 अक्टूबर को पड़ रहा है। कपाटबंदी के लिए श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति तैयारियों में जुट गई है। मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विजयदशमी पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने का मुहूर्त घोषित होगा। साथ ही द्वितीय व तृतीय केदार के कपाट होने का मुहूर्त भी निकाला जाएगा। उधर, गंगोत्री मंदिर के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल और यमुनोत्री मंदिर समिति के उपाध्यक्ष जगमोहन उनियाल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने का मुहूर्त भी विजयदशमी पर्व पर ही निकाला जाएगा। परंपरा के अनुसार गंगोत्री के कपाट अन्नकूट और यमुनोत्री के कपाट भैयादूज पर्व पर बंद किए जाते हैं। जबकि, हिमालय के पांचवें धाम हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि पहले ही घोषित की जा चुकी है। हेमकुंड के कपाट दस अक्टूबर को बंद किए जाएंगे।