देहरादून:

खलंगा युद्ध के वीरों और वीरांगनाओं को इस बार बेहद सादगी के साथ श्रद्धांजलि दी गई। कोरोना महामारी के कारण खलंगा मेले का आयोजन नहीं किया गया। बलभद्र खलंगा विकास समिति की ओर से यज्ञ कर वीरों को नमन किया गया। साथ ही कोरोना की समाप्ति की प्रार्थना की गई।

किया गया सीमित आयोजन

रविवार को एतिहासिक खलंगा युद्ध नालापानी के स्मरण में हर साल बलभद्र खलंगा विकास समिति की ओर से आयोजित होने वाले मेले की जगह सूक्ष्म आयोजन किया गया। खलंगा युद्ध के वीर-वीरांगनाओं ने अंग्रेजी फौज को धूल चटाई थी। उनकी वीरता और अदम्य साहस को याद करते हुए समिति के सदस्यों ने खलंगा युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसके बाद चंद्रायनी मंदिर नालापानी पूजा-अर्चना और यज्ञ किया गया। समिति के अध्यक्ष कर्नल डीएस खड़का, संरक्षक ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग, महामंत्री जितेंद्र खत्री, दीपक कार्की ने सहस्रधारा मार्ग स्थित युद्ध स्मारक में पुष्पांजलि दी। इसके बाद बलभद्र खलंगा युद्ध स्मारक स्तूपा पर वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अíपत की गई। समिति की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि खलंगा युद्ध के सेनानायक वीर बलभद्र थापा के जांबाज सैनिक ने चंद्रायनी मंदिर में आकर पूजा-अर्चना की थी। उन्हीं वीरों की स्मृति में समिति विगत 45 वर्षो से प्रतिवर्ष सागरताल नालापानी में भव्य मेले का आयोजन करती आ रही है। इस अवसर पर कर्नल सीबी थापा, कर्नल एमबी राणा, कर्नल एसएस शाही, कर्नल जीवन क्षेत्री, पूजा सुब्बा, कमला थापा, कर्नल भूपेंद्र खत्री उपस्थित थे।