- कई स्कूलों के स्टूडेंट्स व आम लोगों ने किया पार्टिसिपेट

>DEHRADUN: खलंगा युद्ध की 205वीं वर्षगांठ के मौके पर वीर गोर्खा कल्याण समीति व शांति फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से द खलंगा ब्रेवरी वॉक 2019 का आयोजन किया गया। सुबह साढ़े छह बजे खलंगा द्वार नालापानी में आयोजित हुए आयोजन में स्टूडेंट्स के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। खलंगा की वीरांगनाओं के साहस व बलिदान की स्मृति में आयोजित द खलंगा ब्रेवरी वॉक 2019 को चीफ गेस्ट रिटा। ले। जन। राम सिंह प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चीफ गेस्ट ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम्स के जरिए स्वास्थ्य, एनवायरनमेंट, स्वच्छता, धरोहर, आपसी भाईचारे से लोगों में अवेयरनेस पैदा होती है। वॉक खलंगा द्वार नालापानी से खलंगा मैमोरियल हिल टॉप में संपन्न हुई। पार्टिसिपेट करने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। लोगों ने खलंगा मेले का भी आनंद उठाया। इस दौरान खुखरी डांस ने मौजूद लोग का मन मोह लिया। पार्टिसिपेट करने वाले स्कूली बच्चों में ओलंपस हाईस्कूल, कृषाली स्कूल, कैम्बिन हॉल, कर्नल ब्राउन, दून इंटरनेशनल आदि स्कूल्स के स्टूडेंट्स शामिल रहे। इस मौके पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर संदीप राना, मेजर बीपी थापा, सुरेश नेहूपानुस आदि मौजूद रहे।