-पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिए अधिकारियों को निर्देश

देहरादून, पर्यटन मंत्री ने हरिद्वार व देहरादून के निकट अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन तलाशने के लिए भूमि चयन की उपलब्धता के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। पर्यटन सचिव को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि इन दो जिलों में कहां पर जमीन उपलब्ध हो पाए, कमेटी मंथन करे। हरिद्वार में बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि दून या हरिद्वार जहां भी भूमि की उपलब्ध हो, विचार किया जाए। निर्देश दिए कि नियमानुसार भूमि का चयन किया जाए। इसके अलावा कमेटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संभावनाओं के संबंध में 5 किमी लंबी व आधा किमी चौड़ी पट्टी जमीन की खोज करेगी। कहा, एयपोर्ट सेवा को इंटरनेशनल उड़ान के लिए भी प्लान किया जायेगा। जिसके जरिए विश्वभर के यात्री उत्तराखंड पहुंच सकेंगे। इससे आने वाले समय में रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे। यह दुनिया को आकर्षित करने व हरिद्वार जनपद के वैभव को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। पर्यटन मंत्री ने कहा कि यहां से काफी फ्लाइट्स संचालित की जाएंगी। एयर बस 380 व बोइंग 777 जैसे बड़े विमान भी यहां उतर सकें, इन संभावनाओं को तलाश जा रहा है।

टूरिस्ट को आकर्षित करेंगे घाट

पर्यटन मंत्री ने हरिद्वार चंडीघाट स्थित मोक्षधाम व नमामि गंगे घाट का निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि नमामि गंगे घाट को पयर्टन की दृष्टि से और अधिक आकर्षक बनाया जा सकता है। जिससे टूरिस्ट आकर्षित किए जा सकें। उन्होंने थीम प्रोजेक्शन, लाइट एंड फांउटेन शो आदि की रूपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए।