-ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूल चुकी दून पलिस

देहरादून, 10 मार्च (ब्यूरो)। पुलिस बता रही है कि ये तो अभी शुरुआत है, आगे भी ऐसे ड्राइव चलते रहेंगे। इसी क्रम में संडे को भी दून के तमाम इलाकों में कार्रवाई हुई और 44 लाख का जुर्माना वसूला गया।

ये इलाके बताए सेंसिटिव
-पटेलगनर थाना क्षेत्र
-रायपुर थाना क्षेत्र
-नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र
-सेलाकुई

इस तरह हो रहा वेरिफिकेशन
अचानक पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की मदद से सुबह-सुबह कॉलोनियों तक पहुंचती है। जिससे मकान मालिकों के साथ ही किराएदार भी घर पर ही मिल जाएं। एक के बाद एक-एक कर पूरे इलाके में एक साथ सत्यापन अभियान चलाया जाता है। जिसमें आईडी मांगी जाती है। बाकायदा, आईडी को वेरिफाई भी किया जाता है। मिलान न हो पाने व संदिग्ध होने पर मौके पर ही कार्रवाई की जाती है।

ये रहे पुलिस के निशाने पर
-हॉस्टल
-इंस्टीट्यूशंस
-स्लम एरियाज
-सेंसिटिव एरिया
-नशे सप्लाई वाले इलाके

पुलिस ने चलाये ये तीन बड़े कैंपेन
कैंपेन-1-
26 फरवरी को पुलिस ने चलाया स्पेशल ड्राइव। बदले में मकान मालिकों व किराएदारों की ओर से सत्यापन न होने पर 90.80 लाख रुपए का जुर्माना ठोका।

कैंपेन-2-
3 मार्च को 324 मकान मालिकों के साथ 3 हजार लोगों को सत्यापन कराया। बदले में 32 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला।

कैंपेन-3-
10 मार्च संडे को भी पुलिस ने एक बार फिर से दून के कई इलाकों में सत्यापन अभियान चलाया। 44 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला, 301 संदिग्धों को हिरासत में लिया।


442 का चालान, 44 लाख जुर्माना
संडे को लोकसभा चुनाव को लेकर दून पुलिस ने शहर से लेकर रूरल एरियाज तक बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान 442 मकान मालिक ऐसे पाए गए, जिन्होंने बिना सत्यापन के किराएदार रखे हुए थे। पुलिस ने ऐसे मकान मालिकों का चालान कर उन पर 44.20 लाख जुर्माना लगाया। इसके अलावा कुछ घरों में संदिग्ध लोग भी मिले। शक के आधार पर करीब 301 संदिग्धों को हिरासत में लेकर उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की गई।

अभियान में पीएसी शामिल
एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने बताया कि संडे सुबह पुलिस ने पूरे जिले में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की कई टीमों की ओर से पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी भी साथ में रही। पुलिस के निशाने पर खासकर थाना क्षेत्रों में निवास करने वाले किराएदार, बाहरी जनपदों से कार्य करने पहुंचे लोग, रेहडी व ठेली वालों, स्क्रैप डीलर, कबाड़ी शामिल रहे। संदिग्धों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी रही।

कैंपेन पर एक नजर
-करीब छह घंटे तक चला कैंपेन।
-पुलिस टीमें डोर टू डोर पहुंची।
-4209 लोगों के सत्यापन की हुई कार्रवाई।
-किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 442 मकान मालिकों के चालान हुए।
-मौके पर कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर 301 संदिग्धों से थाने में हुई पूछताछ।
-176 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान किए गए।

हरबर्टपुर में 112 हॉस्टल व घर किए चेक, 47 चालान
लोकसभा चुनाव को देखते हुए तीन पुलिस टीमों ने हरबर्टपुर में वेरिफिकेशन कैंपेन चलाया, इस दौरान 112 हॉस्टल व घर चेक किए और 47 लोगों के चालान काटे गए। हाल ही में पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ विकासनगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया था, अब वेरिफिकेशन कैंपेन शुरू किया है। प्रभारी इंस्पेक्टर विकासनगर राजेश शाह के नेतृत्व में 3 टीमें बनाकर हरबर्टपुर क्षेत्र में सत्यापन किया गया। इस दौरान पुलिस एक्ट में 20 चालान काटे गए। संदिग्ध लगने पर 12 व्यक्तियों को थाने में लाकर पूछताछ की गई और 15 मकान मालिकों का किराएदारों का सत्यापन न कराने पर चालान काटा गया।
dehradun@inext.co.in