- पहली बार चारधाम से पहले खोले जा रहे हैं लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट

JOSHIMATH: समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर हेमकुंड साहिब परिसर स्थित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आगामी दस मई को दोपहर एक बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। यह पहला मौका है, जब मंदिर के कपाट चारों धाम से पहले खोले जा रहे हैं। पूर्व में 25 मई या एक जून को मंदिर के कपाट खोले जाते रहे हैं।

कपाट खोलने की डेट में बदलाव

लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां पर भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण ने पूर्व जन्म में शेषनाग के रूप में तपस्या की थी। लोकपाल लक्ष्मण मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि परंपरा के अनुसार मंदिर के कपाट हर वर्ष हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के साथ ही खोले जाते हैं। इस बार हेमकुंड के कपाट दस मई को खोले जा रहे हैं, इसलिए लोकपाल मंदिर के कपाट खोलने की डेट में भी यह बदलाव किया गया है। बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते हेमकुंड के साथ ही लोकपाल की यात्रा भी बाधित हुई थी।