- नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के पास हुई घटना, पैंका गांव का था मृतक

CHAMOLI: राशन लेने गए पैंका गांव के बुजुर्ग को गुलदार ने निवाला बना दिया। मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में गुलदार के हमले में एक मजदूर की मौत के बाद भी वन विभाग ने कोई कारगर कदम नहीं उठाए।

झाडि़यों के पास मिला शव

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क से लगे पैंका गांव निवासी 70 वर्षीय गंगा सिंह चौधरी सोमवार सुबह खाद्यान्न लेने सस्ते गल्ले की दुकान में गए थे, लेकिन लौटे नहीं। गांव वालों को रास्ते में खून के निशान दिखाई दिए। खोजबीन की तो झाडि़यों के पास गंगा सिंह का शव बरामद हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस व वनकर्मियों को ग्रामीणों का आक्रोश भी झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में गुलदार का आतंक व्याप्त है, परंतु वन विभाग ने इसे आदमखोर घोषित कर कार्रवाई करने में हीलाहवाली बरती है।