- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

DEHRADUN: कोरोना काल में बिक्री बढ़ाने के लिए जूस वाले ने लोगों को शराब पिलानी शुरू कर दी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब पिलाते पकड़े जाने पर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी।

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

सोमवार को अवैध शराब की तस्करी व होटल, ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने व पिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कोतवाली की पुलिस ने जगह-जगह चे¨कग की। कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने मय पुलिस बल के बाजार में जूस व चाय पकोड़ी की दुकान पर पहुंचे। यहां पर दुकान पर लोग शराब पीते मिले। मौके से आधी भरी हुई शराब व सोडे की बोतल, शराब पीने में प्रयोग किए जा रहे चार प्लास्टिक के गिलास बरामद किए। पुलिस ने दुकान संचालक तारिक उर्फ सन्नी पुत्र शमशाद निवासी ग्राम ढकरानी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आजकल अनलॉक-2 के नियमों के कारण जूस की कम बिक्री हो रही है। जिस कारण वह दुकान पर ही मछली के पकोड़े व चाय आदि बनाता है। जूस कम बिकने के कारण ही वह व्यक्तियों को दुकान पर बैठाकर शराब पिला रहा था, जिससे मछली के पकोड़ों की बिक्री हो सके। पुलिस ने आरोपी तारिक उर्फ सन्नी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है।