- दून में मध्य क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 15वीं बैठक संपन्न

देहरादून (ब्यूरो): इस दौरान सीएस डॉ। संधु ने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच आपसी समन्वय, आर्थिक और सामाजिक विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा के साथ केंद्र सरकार से समाधान के लिए मध्य क्षेत्रीय परिषद् की महत्वपूर्ण भूमिका है।

कई राज्य हुए शामिल
बैठक में छत्तीसगढ़, एमपी, उत्तराखंड और यूपी आदि राज्यों में संचालित गुड प्रैक्टिसिस पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान मध्य क्षेत्रीय परिषद के राज्यों में स्थानीय उत्पादों को ज्यादा बढ़ावा दिए जाने की बात कही गयी। लोकल प्रोडक्ट्स को मिड डे मील के तहत अधिक बढ़ावा देने पर चर्चा की गई। इसके अलावा दूरस्थ गांवों में 5 किमी के दायरे में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर जोर दिया गया। वहीं, भारत नेट 1, भारत नेट-2 व भारत नेट-3 प्रोजेक्ट्स के बीच मोबाइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर प्रकाश डाला गया।

बेस्ट प्रेक्टिसेज हो लागू
इस दौरान राष्ट्रीय महत्व के सब्जेक्ट्स पर भी डिटेल में चर्चा हुई। सभी राज्यों द्वारा अपनाई गयी बेस्ट प्रेक्टिसेज को सभी मध्य क्षेत्रीय परिषदीय राज्यों में लागू किए जाने की बात कही गयी। इस दौरान सचिव अंतरराज्यीय परिषद् सचिवालय, गृह मंत्रालय से अनुराधा प्रसाद, छतीसगढ़ के सीएस अमिताभ जैन, वर्चुअल मध्यम से यूपी के सीएस दुर्गा शंकर मिश्रा और अपर सचिव अंतरराज्यीय परिषद् सचिवालय आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in