विधानसभा का स्पेशल सेशन
थर्सडे को कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए सीएम विजय बहुगुणा ने बताया कि 13, 15 व 16 जनवरी को विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया जाएगा, जिसमें 13 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद लोकायुक्त विधेयक को पारित किया जाएगा। सीएम ने स्पष्ट किया कि लोकायुक्त संसद द्वारा पारित किए गए लोकपाल का हूबहू होगा। पांच मेंबर वाली कमेटी में एक महिला, एक एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग से और तीन दूसरे मेंबर्स होंगे। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज को लोकायुक्त का चेयरपर्सन बनाया जाएगा। विधेयक लागू होने के छह महीने के भीतर इसके लिए आवश्यक सभी नियुक्तियां पूरी कर दी जाएंगी। सीएम ने करप्शन पर ब्रेक लगाने के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग की तर्ज पर ही प्रदेश में स्टेट सतर्कता आयोग बनाने के बारे में भी जानकारी दी।