- परेड ग्राउंड के कोने पर लगे वाटर एटीएम के बाहर 20 दिन से सीवर चैंबर चोक
- परेड ग्राउंड के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने वाले मेयर की नजर भी नहीं पहुंची इस पर

देहरादून (ब्यूरो): कई बार काम गलत होने पर सवाल भी उठाते हैं, लेकिन हैरत की बात यह है कि परेड ग्राउंड के कोने पर जहां स्मार्ट टॉयलेट बने हैं, उसी के बराबर में वाटर एटीएम लगा है। इस वाटर एटीएम के बाहर सीवर लाइन का चैंबर करीब 20 दिनों से चोक है। चोक चैंबर का पानी सड़क पर बह रहा है। इससे बदबू फैल रही है। जिसके चलते वाटर एटीएम पर लोग पानी पीने तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। लेकिन मेयर ने इस सबकी सुध नहीं ली।

सड़क पर बह रहा सीवरयुक्त पानी
परेड ग्राउंड के एक कोने पर एस्लेहॉल चौक के पास स्मार्ट सिटी के वाटर एटीएम के बाहर मेन रोड पर पिछले 20 दिनों से सीवर लाइन का चैंबर चोक है, जिससे सीवर का बदबूदार पानी सड़क पर बह रहा है। वाटर एटीएम में कार्य कर रही कर्मचारी ने बताया कि स्मार्ट टॉयलेट का संचालन कर रही कंपनी को इस बारे में कई बार बताया, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।

सबसे व्यस्तम सड़क का ये है हाल
खास बात यह है कि यह सड़क सिटी की सबसे व्यवस्तम सड़कों में से एक है। आजकल परेड ग्राउंड में मेला चल रहा है, तो पैदल आवाजाही करने वालों की तादाद काफी बढ़ गई है। यहां से गुजर रहा हर एक राहगीर नाक-भोंह सिकोड़ स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भला-बुरा कहने के सिवाय और कुछ नहीं है। स्मार्ट सिटी में जहां हर कार्य स्मार्ट तरीके से बगैर समय गंवाए पूरा करने का टारगेट है वहां 20-20 दिन तक समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। यह हाल तब है जब यहां से चंद कदमों की दूरी पर सचिवालय है।

मैने सोमवार को परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया है, लेकिन जिस तरफ सीवर लाइन चोक होने की बात आ रही है उधर नहीं गया। इस संबंध में जल संस्थान को निर्देशित किया जा रहा है।
सुनील उनियाल गामा, मेयर

स्मार्ट सिटी ने यह सीवर लाइन बिछाई है और इसके पास स्मार्ट टॉयलेट का कनेक्शन भी इसी लाइन से है। सड़क पर बह रहे सीवर को लेकर पूर्व में स्मार्ट टॉयलेट का संचालन कर रही कंपनी को अवगत करा दिया गया था।
राघवेंद्र डोभाल, एई (साउथ डिवीजन) जल संस्थान

हमें सीवर लाइन चोक की जानकारी नहीं है। इस संबंध में जल संस्थान और संबंधित कंपनी से बात कर जल्द से जल्द चोक सीवर चैंबर की मरम्मत की जाएगी।
प्रेरणाध्यानी, पीआरओ, स्मार्ट सिटी
dehradun@inext.co.in