देहरादून, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व। लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम आवास पर दोनों महान विभूतियों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके उपरांत सीएम ने गांधी पार्क में पहुंचकर गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि आज देश के दो महान विभूतियों की जयंती है। राष्ट्रपिता गांधी ने देश की आजादी के लिए अहिंसक आंदोलन किया। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर भारतीय सेना और किसानों की मजबूती के लिए कार्य किया। इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधायक हरबंस कपूर, खजान दास व मेयर सुनील उनियाल गामा सहित कई लोग मौजूद रहे।

बाल भवन में मनाई गई गांधी व शास्त्री की जयंती

उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद के बाल भवन में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का श्रद्धासुमन अर्पित किया। बाल भवन में महासचिव पुष्पा मानस ने ध्वजारोहण किया। जबकि स्वच्छता मिशन के तहत बाल भवन परिसर की सफाई की। इस दौरान परिषद के संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, उपाध्यक्ष भूपेश जोशी, आनन्द सिंह रावत, गुरू प्रसाद उनियाल आदि मौजूद रहे।

महिलाओं ने स्वच्छता पर निकाली रैली

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व पीएम स्व। लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सरस्वती जाग्रति स्वयं सहायता समूह व आंगनबाड़ी कर्मियों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान बेटी बचाओं, बेटी बढ़ाओं का भी मैसेज देते हुए नारे भी लगाए। कोरोना संक्रमण के मानकों का ख्याल रखते हुए सभी ने मास्क पहना हुआ था। रैली के दौरान वक्ताओं ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवाज उठाने के साथ ही सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग पर भी जोर दिया। इसमें पूजा तोमर, शैली कांबोज, सीमा, रेनू मीनू, नीलम, रीता, शिवानी, जागृति, आयुषी, रिधि व सुषमा आदि मौजूद रहे।