- देर से मिली पुलिस को सूचना, अंधेरा होने के कारण नहीं चल पाया सर्च ऑपरेशन

देहरादून,

विकासनगर थाना क्षेत्र के कटापत्थर में तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया देहरादून का युवक यमुना में डूबकर लापता हो गया। डूबे युवक के दोस्तों ने घटना की सूचना देर से पुलिस को दी। डाकपत्थर चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने के चलते सफलता नहीं मिली। सोमवार को एसडीआरएफ व पुलिस की संयुक्त टीम युवक की तलाश करेगी।

सुबह किया जाएगा सर्च

रविवार को 23 वर्षीय हन्नी पुत्र विजय कुमार निवासी मंडी यमुना कॉलोनी देहरादून अपने तीन दोस्तों मुकेश निवासी मंडी यमुना कॉलोनी देहरादून, मयंक व मनीष निवासी विकासनगर के साथ कटापत्थर में पिकनिक मनाने गया था। यमुना में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आने से हन्नी डूबकर लापता हो गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, चिल्लाए भी, लेकिन आसपास कोई नहीं था। शाम होने पर मुकेश, मनीष व मयंक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज डाकपत्थर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने तीनों से पूछताछ की। घटना स्थल से पुलिस ने डूबे युवक का सुराग लगाने के लिए नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। जल पुलिस व फायर सर्विस के जवानों ने कटापत्थर से कालसी यमुना पुल तक युवक को तलाशा, लेकिन कुछ सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने डूबे युवक के स्वजनों को घटनाक्रम की जानकारी दे दी है। उधर, चौकी इंचार्ज डाकपत्थर कुंदन राम के अनुसार यमुना में डूबकर लापता हुए हन्नी के तीनों दोस्तों से जब घटना की पूरी जानकारी ली गई तो पता चला कि अपरान्ह करीब तीन बजे ही हन्नी डूबकर लापता हुआ। उसके दोस्तों ने पुलिस को देर से सूचना दी। सर्च ऑपरेशन चलाया गया है, लेकिन अंधेरा होने पर सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार को एसडीआरएफ व पुलिस की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन चलाएगी।