देहरादून ब्यूरो। पुलिस के अनुसार ऋषि विहार निवासी भूपाल सिंह नेगी ने थाना वसंत विहार में 6 सितंबर 2022 को इस बारे में केस दर्ज करवाया था। उन्होंने शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने माया आडवाणी नामक फर्जी महिला को खड़ा कर मालसी राजपुर में एक बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराकर उनसे 1,11, 49,000 रुपये की धोखाधड़ी की है और पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पता चला कि मनीषा नाम की महिला माया आडवाणी के नाम से धोखाधड़ी के इस मामले में शामिल हुई थी।

मां-बेटी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना राजपुर पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि इस मामले में एक पूरा गिरोह शामिल है। पुलिस ने तीन आरोपियों इस्लाम पुत्र अहमद अली निवासी महमूदपुर रहमतपुर रोड थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार, आशुतोष त्यागी पुत्र विनोद कुमार त्यागी निवासी सुभाष नगर थाना गंगनहर रुड़की हाल किरायेदार कृष्णा नगर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार और मनीषा उर्फ सुषमा त्यागी पत्नी विनोद कुमार त्यागी निवासी सुभाष नगर थाना गंगनहर हाल किरायेदार कृष्णा नगर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। मनीषा उर्फ सुषमा त्यागी ने खुद को माया आडवाणी बताकर जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। तीनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

कई भूमाफिया गिरोह सक्रिय
हाल के वर्षों में दून में बड़ी संख्या में भूमाफिया गिरोह सक्रिय हुए हैं। ज्यादातर जमीन बिक जाने के बाद अब भूमाफिया विवादित और लंबे समय से खाली पड़ी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर उसे बेच रही है। इस तरह की जमीनों में सरकारी कब्जे वाली जमीन भी शामिल है और लोगों की निजी भूमि भी। जाली काजगात बनाकर दूसरों की जमीन बेचने के बाद जब जमीन खरीदने वाला कब्जा लेने पहुंचता है, तब उसे पता चलता है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। आमतौर पर ऐसे मामलों में ठगों के शिकार हुए व्यक्ति को ठगी की पूरी रकम नहीं मिल पाती। हालांकि इस तरह के मामलों में दून पुलिस तत्परता से काम कर रही है। जमीन की धोखाधड़ी के मामलों की प्राथमिकता के आधार पर जांच करने के साथ ही धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं। हाल कि दिनों में पुलिस ने ऐसे कई मामलों को पर्दाफाश किया है।