- रविवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान प्रशासन और पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर की जमकर कार्रवाई

- दून में रविवार को 801 लोगों के चालान हुए, इनमें 753 चालान दून पुलिस ने किए

देहरादून,

प्रशासन और पुलिस के सख्त रवैये के बाद भी पब्लिक मास्क नहीं पहन रही है। रविवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान प्रशासन और पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर जमकर कार्रवाई की। दून में रविवार को 801 लोगों के चालान हुए। इनमें 753 चालान दून पुलिस ने किए हैं।

बाजार बंद, आवाजाही की छूट

रविवार को नए सिरे से साप्ताहिक बंदी शुरू की गई। पिछले हफ्ते रक्षाबंधन को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन और साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था खत्म कर दी गई थी, लेकिन इस बार फिर से साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था शुरू हो गई। रविवार को दून में बाजार पूरी तरह से बंद रहे। इस दौरान पब्लिक को आवाजाही के लिए छूट दी गई थी। हालांकि पुलिस सिटी के कई चौराहों पर पब्लिक को रोककर आने जाने का कारण भी पूछती नजर आई। पुलिस ने मास्क न पहनने के प्रावधान में कई लोगों के चालान किए। दून पुलिस ने कुल 753 लोगों के चालान कर 75300 रुपए का राजस्व वसूला।

वाइन शॉप मैनेजर पर केस

पुलिस ने शराब की दुकान पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने और सेनेटाइजर न रखने पर मैनेजर व संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार को राजपुर रोड सिल्वर सिटी के सामने स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर शाम के समय काफी लोगों की भीड़ जुटी थी और लोग शराब खरीदने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। डालनवाला पुलिस द्वारा गश्त के दौरान पाया कि अंग्रेजी शराब की दुकान के संचालक व मैनेजर द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कराया जा रहा था। इसके अलावा दुकान के मैनेजर द्वारा दुकान पर सेनेटाइजर भी नहीं रखा हुआ था। जिस कारण कोरोनावायरस संक्रमण के फैलने की पूरी संभावना बनी हुई थी। पुलिस द्वारा इस संबंध में शराब की दुकान के मैनेजर को पहले से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व इस संबंध में उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया गया था।

थाने वार कार्रवाई-

थाना चालान पैनल्टी

कोतवाली 96 9600

कैंट 74 7400

वसंत विहार 23 2300

डालनवाला 36 3600

नेहरू कॉलोनी 162 16200

रायपुर 135 13500

क्लेमेंटटाउन 95 9500

पटेलनगर 30 3000

प्रेमनगर 10 1000

राजपुर 20 2000

मसूरी 72 7200

कुल 753 75300