'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में वीडियो क्लिपिंग के जरिए पूछा सवाल

-पीएम बोले, परीक्षा जीवन नहीं, जीवन का एक पड़ाव है

देहरादून कोटद्वार

मंडे को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम को लेकर स्टूडेंट्स में खासा उत्साह रहा। पीएम नरेंद्र मोदी से अपने सवालों का जवाब जानने के लिए उनकी नजरें टीवी सेट पर टिकी रही। बच्चों ने वीडियो क्लिप बनाकर अपने सवाल चर्चा के लिए भेजे थे। चर्चा में सबसे पहले अपने सवाल के शामिल होने से कोटद्वार की ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल में 10वीं के स्टूडेंट्स का भी नंबर आया। मयंक ने पीएम से सवाल किया कि अच्छे मा‌र्क्स लाने के लिए एग्जाम पर कितना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पीएम ने जवाब दिया, 'एग्जाम जीवन का एक पड़ाव है, पूरा जीवन नहीं। एग्जाम को जिंदगी मानने वाली सोच से बच्चों के साथ ही पैरेंट्स को भी बाहर आना होगा.' पीएम ने कहा कि जाने-अनजाने हम उस दिशा में बढ़ रहे हैं, जहां एग्जाम को ही जीवन मान लिया जाता है, जो कि गलत है। आज के बच्चों के दिमाग में केवल एक बात रहती है कि पहले अच्छे मा‌र्क्स लाऊं, उसके बाद भविष्य के बारे में सोचूंगा। यह ठीक है, एग्जाम का महत्व है, लेकिन एग्जाम जीवन का एक पड़ाव मात्र है। आज दुनिया बदल गई है। चर्चा के दौरान जिस वक्त मयंक का सवाल पीएम के समक्ष रखा गया, तब मयंक स्कूल में अपनी पूरी कक्षा के साथ कार्यक्रम देख रहा था। मयंक ने बताया कि टीचर्स के मार्गदर्शन से उसको पीएम से सवाल पूछने का मौका मिल पाया।

दून के 62916 स्टूडेंट्स ने देखा

स्टेट के तमाम स्कूली बच्चों ने पीएम के साथ परीक्षा पर चर्चा प्रोग्राम का सीधा प्रसारण देखा। स्कूलों में प्रोजेक्टर, कंप्यूटर व टीवी के जरिए बच्चों को प्रोग्राम दिखाया गया। वर्चुअल क्लास के माध्यम से 482 स्कूलों के स्टूडेंट्स भी पीएम के प्रोग्राम से जुड़ रहे। मंडे को पीएम के कार्यक्रम के तीसरे फेज में पीएम मोदी ने बच्चों को टेंशन न लेने की सलाह दी। कहा, बोर्ड एग्जाम का दरवाजा खुलने के बाद तो जीवन में असल रास्ते खुलते हैं। इधर, दून के तमाम सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में भी प्रोग्राम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान स्टॉफ व टीचर्स ने भी प्रोग्राम देखा। टीचर्स ने भी पीएम प्रधानमंत्री के प्रोग्राम की सराहना की। सीईओ दून आशा रानी पैन्यूली ने बताया कि अकेले देहरादून जिले के 273 स्कूलों में टीवी, कंप्यूटर व 69 स्कूलों में रेडियो के माध्यम से 62916 स्टूडेंट्स ने पीएम को सुना। इसके अलावा समग्र शिक्षा अभियान के राज्य अपर परियोजना निदेशक डॉ। मुकुल कुमार सती ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के स्मार्ट स्टूडियो में बैठ कर पूरा प्रोग्राम देखा। सीबीएसई के रीजनल डायरेक्टर रणबीर सिंह ने केवि आईटीबीपी में स्टूडेंट्स के साथ प्रोग्राम देखा।