देहरादून (ब्यूरो) दून सिटी से कुछ ही दूरी पर स्थित धौलास में एमडीडीए की जेसीबी ने 90 बीघा प्लॉटिंग ध्वस्त की। टीम में शामिल सहायक अभिंयता पंकज पाठक ने बताया कि मंजर आलम व अन्य ने धौलास में 90 बीघा जमीन पर प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराए बिना अवैध प्लॉटिंग की गई, जिसे जेसीबी से ध्वस्त कर लिया गया। टीम में अवसर अभियंता विपिन सैनी व सुपरवाइजर नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

लैंड माफिया में हड़कंप
दून में जमीनों का अवैध कारोबार खुले आम चल रहा है। शहर के आउटर इलाकों में अवैध प्लॉटिंग का खुलाआम खेल चल रहा है। एमडीडीए हर माह करीब 500 से 600 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि माफिया किस तरह लोगों को अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनियां बसाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। लैंंड माफिया एमडीडीए से प्लॉटिंग स्वीकृत किए बिना ही प्लॉटिंग कर रहे हैं। जिससे सीवर, पानी, बिजली और सड़क आदि सुविधाओं के लिए लोगों को लड़ाई लडऩी पड़ती है।

एग्रीकल्चर लैैंड पर प्लॉटिंग
एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि एमडीडीए से नक्शा पास कराने के लिए आर-3 लैंड होनी जरूरी है। नियमानुसार एग्रीकल्चर लैंड में प्लॉटिंग की अनुमति नहीं मिलती, इसलिए माफिया गुपचुप तरीके से प्लॉटिंग करते हैं। बाद में प्लॉट खरीदने वालों को परेशानियां उठानी पड़ती है। पब्लिक के साथ फ्रॉड न हो इसके लिए एमडीडीए अभियान चलाकर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर लोगों को अवेयर कर रही है। उन्होंने बताया कि सहसपुर और विकासनगर क्षेत्र में रोजाना अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

कहां कितनी प्लॉटिंग पर एक्शन
20 बीघा, सहसपुर
30 बीघा, पौंधा
10 बीघा, शेरपुर
20 बीघा, रामगढ़
29 बीघा, सेलाकुई
10 बीघा, जमानपुर
46 बीघा, विकासनगर
35 बीघा मेदनीपुर
20 बीघा, नथुवावाला
07 बीघा, रायवाला
40 बीघा, बद्रपुर
50 बीघा, हरबर्टपुर
90 बीघा, धौलास
40 बीघा, सभावाला

सभावाला में भी 40 बीघा प्लॉटिंग ध्वस्त
एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि सहसपुर और विकासनगर में अभियान चलाकर पिछले छह माह में 800 बीघा से अधिक अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की है। थर्सडे को टीम ने धौलास के साथ ही सहसपुर के सभावाला में भी अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की। यहां राशिद नाम के व्यक्ति ने लगभग 40 बीघा इलीगल प्लॉटिंग की थी।

अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ अभियान और तेज किया गया है। अवैध प्लॉटिंग और कंस्ट्रक्शन करने वालों पर प्राधिकरण के एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए

dehradun@inext.co.in